Team-Indias-15-Member-Team-Could-Be-Like-This-In-The-T20-Series-Against-Australia

टीम इंडिया (Team India) इस समय आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में खेल रही है, जहां उनका प्रदर्शन काफी बढ़िया देखने को मिल रहा है। उन्होंने ग्रुप स्टेज के अब तक खेले सभी 8 मुकाबलों को लगातार जीता है। इसके साथ ही रोहित एंड कंपनी का सेमीफाइनल का टिकट भी पक्का हो गया है। इस बार भारतीय टीम का प्रदर्शन देख कर लग रहा है कि फैंस का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का 10 साल लम्बा इंतजार खत्म होने वाला है, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है, तो प्रशंसकों को अगले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक इंतजार करना होगा, जिसकी तैयारियां बीसीसीआई और चयनकर्ता को वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही शुरू करनी होगी।

Tema India खेलेगी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज

Team India
Team India

वर्ल्ड कप के बाद आगे आने वाले कई महीनों तक तक टीम इंडिया (Team India) का कार्यक्रम निर्धारित है। उन्हें वर्ल्ड कप के ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मुकाबलों की घरेलू टी20 सीरीज खेलनी है। इसके बाद नीली जर्सी वाली टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाना है, जहां वे तीन वनडे, तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगे।

इसके बाद भारतीय टीम (Team India) का एक लम्बा घरेलू सीजन चलेगा, जिनमें पहले उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 श्रृंखला खेलनी है और फिर अंग्रेजों के विरुद्ध पांच टेस्ट मैचों की मेजबानी करनी है। इतने व्यस्त कार्यक्रम के चलते खिलाड़ियों को बीच में ब्रेक की सख्त जरुरत होगी और वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में सीनियर खिलाडियों को यह ब्रेक दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: फैंस को मिली बड़ी खुशखबरी, बतौर कप्तान इस सीरीज से मैदान में वापसी करेंगे ऋषभ पंत, सौरव गांगुली ने किया खुलासा

कई युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Team India
Team India

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के साथ ही टीम इंडिया (Team India) की आगामी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियां भी शुरू हो जाएंगी। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति कई युवा खिलाड़ियों को नीली जर्सी पहनने का मौका दे सकती है, क्योंकि लगभग डेढ़ महीने तक वर्ल्ड कप खेलने के बाद सीनियर खिलाड़ियों को ब्रेक देना जरुरी होगा।। ऐसे में यह युवा खिलाड़ियों को आजमाने का सही मौका होगा, जो टी20 प्रारूप में लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन दिखा रहे हैं।

इस युवा खिलाड़ी को मिल सकती है Team India की कमान

Team India
Team India

पिछले कुछ समय से यूं तो हार्दिक पांड्या भारतीय टी20 टीम (Team India) की कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें गंभीर चोट लग गई थी और वे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए थे। इसलिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका एक्शन मोड में नजर आना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।

वहीं, रोहित शर्मा और केएल राहुल को वर्ल्ड कप के बाद आराम की जरुरत होगी। ऐसे में रुतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया (Team India) की कमान सौंपी जा सकती है। उन्होंने एशियाई में शानदार कप्तानी करते हुए भारत को गोल्ड मेडल जिताया था। यही वजह है कि चयनकर्ता एक बार फिर उनपर भरोसा जता सकते हैं।

तिलक वर्मा और रिंकू सिंह समेत इन खिलाइयों को मिलेगा मौका

Rinku Singh
Rinku Singh

पिछले कुछ समय से कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन ने क्रिकेट जगत का ध्यान आकर्षित किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में इन युवावों के पास खुद को साबित करने का एक अच्छा मौका होगा। रुतुराज गायकवाड़ के अलावा यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और आवेश खान जैसे खिलाड़ी अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की स्क्वाड में अपनी जगह बनाने के प्रबल दावेदार हैं।

सिर्फ यही नहीं हाल ही में संपन्न हुई सयैद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले रियान पराग अभिषेक शर्मा, रवि तेजा और सुयश शर्मा भी चयन समिति के रडार पर होंगे। इन सभी को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मैदान पर उतारा जा सकता है।

इस युवा खिलाड़ी ने दिखाया है धमाकेदार प्रदर्शन

Riyan Parag
Riyan Parag

तमाम युवा खिलाड़ियों के बीच असम के युवा खिलाड़ी रियान पराग पर भी सभी नजरें रहने वाली हैं। सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2023 में उनके बल्ले से जमकर रन निकल रहे हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में लगातार 7 अर्धशतक जड़कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी स्थापित किया है। अब तक खेले 10 मैचों में 7 अर्धशतकों की मदद से 510 रन ठोके हैं। इसके अलावा उन्होंने गेंद से भी कमाल दिखाया है। वे टूर्नामेंट में कई अच्छे बल्लेबाजों को आउट करने में सफल रहे।

इससे पहले विजय हजारे ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी और इमर्जिंग एशिया कप में भी रियान का कमाल देखने को मिला था। उन्होंने अपने इस धमाकेदार प्रदर्शन से टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाने के लिए अपनी बड़ी दावेदारी पेश की है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारतीय T20 स्क्वाड –

Team India
Team India

शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, शाहबाज़ अहमद, सुयश शर्मा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, रवि तेजा और प्रसिद्ध कृष्णा।

यह भी पढ़ें: नीदरलैंड को प्लेट पर जीत रखकर दे रहे राहुल द्रविड़, रोहित-कोहली और बुमराह बाहर, इन 3 नए खिलाड़ियों की एंट्री

"