Team-Indias-16-Member-Squad-For-Bangladesh-Odi-Series

Team India: भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है, जहां उन्हें 20 जून से मेजबान टीम के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके बाद टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश का दौरा करने है। जहां दोनों टीमों के बीच अगस्त में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज का आगाज 17 अगस्त से होने जा रहा है। इस दौरे पर भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर भविष्य की तैयारियों के चलते युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते है।

इसके अलावा कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व श्रेयस अय्यर करते हुए नजर आ सकते है। वही उपकप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल के हाथों हो सकती है। ऐसे में आइए जानते है बांग्लादेश के खिलाफ कैसी हो सकती है भारतीय टीम की स्क्वाड…..

श्रेयस अय्यर होंगे कप्तान!

Team India
Team India

साल 2025 में भारतीय टीम पहली बार वनडे सीरीज के लिए किसी देश का दौरा करने वाली है, जबकि बांग्लादेश टूर पर खेली जाने वाली 3 एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम इंडिया (Team India) श्रेयस अय्यर की कप्तानी में मैदान पर उतर सकती है। अय्यर की कप्तानी में ही केकेआर ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था।

इसके अलावा आईपीएल 2025 में उनकी अगुवाई में ही पंजाब किंग्स की टीम फाइनल में पहुंची थी। जिसके बाद अय्यर कप्तानी के प्रमुख दावेदार माने जा रहे है। बीसीसीआई सूत्रों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि अय्यर व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी की रेस में ऑफिशियल रूप से शामिल हो गए है।

यह भी पढ़ें: South Africa का सपना हुआ सच, ICC ट्रॉफी का सूखा खत्म, WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया

केएल राहुल होंगे उपकप्तान!

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर टीम इंडिया (Team India) के कप्तान बनाए जाते है तो ऐसे में उपकप्तानी की जिम्मेदारी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के कंधों पर हो सकती है। आपको बता दें, राहुल इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे है। उनका बल्ला जमकर बोल रहा है। पहले आईपीएल 2025 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर सभी का दिल जीता इसके बाद इंग्लैंड में भी उनका बल्ला जमकर गरजा है। ऐसे में बीसीसीआई आगामी सीरीज में उन्हें उपकप्तानी का तोफा दे सकता है।

भारत के लिए बेहद अहम है बांग्लादेश दौरा

भारत के लिए यह दौरा इसलिए भी अहम होने वाला है क्योंकि इससे पहले साल 2022 में बांग्लादेश की सरजमीं पर वनडे सीरीज खेलने पहुंची टीम इंडिया (Team India) को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। तत्कालीन कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को यह श्रृंखला 1-2 से गंवानी पड़ी थी, जिसका बदला लेने का भारत के पास सुनहरा मौका होगा।

बता दें कि इस वनडे सीरीज की शुरुआत 17 अगस्त 2025 को होगी। जबकि दूसरा वनडे मैच 20 अगस्त को खेला जाएगा। वहीं, आखिरी वनडे 23 अगस्त को आयोजित होगा। वहीं, वनडे सीरीज की समाप्ति के बाद टी20 सीरीज का आगमन होगा।

बांग्लादेश के खिलाफ Team India की 16 सदस्यीय स्क्वाड

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, अक्षर पटेल, दिग्वेश राठी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है कि बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम कुछ ऐसी हो सकती है, हालांकि इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: फेमस फिल्म डायरेक्टर का बेटा बना विदेशी क्रिकेटर? भारत छोड़ अब इस देश के लिए खेलेगा इंटरनेशनल मैच

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...