Team India'S 18-Member Squad Final For The Last 2 Tests Of Bgt
Team India

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 फिलहाल बराबरी पर है। पहले दो टेस्ट मैचों के बाद श्रृंखला 1 – 1 की बराबरी पर है। वहीं, तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के ‘द गाबा’ में खेला जा रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि सीरीज के अंतिम दो मुकाबले के लिए भारतीय स्क्वाड में बड़े बदलाव किये जा सकते हैं। कुछ फ्लॉप खिलाड़ियों को टीम (Team India) से बाहर किया जा सकता है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है।

भारतीय स्क्वाड में होगा बदलाव

Team India
Team India

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतिम दो टेस्ट क्रमशः 26 दिसंबर और 3 जनवरी 2025 से खेले जाएंगे। ऐसे में बीसीसीआई के पास स्क्वाड में बदलाव करने का पर्याप्त समय है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि खबर फॉर्म से जूझ रहे कुछ खिलाड़ियों को बाहर किये जाने पर चर्चा चल रही है। इस सूचि में हर्षित राणा, देवदत्त पडीक्कल, आर अश्विन, अभिमन्यु ईश्वरन समेत कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है।

यह भी पढ़ें: महिला टीम का ऐतिहासिक प्रदर्शन, 603 रन बनाकर दुनिया में मचाया तहलका, महज 115.01 ओवर में तोड़ दिए रिकॉर्ड

लगातार दिखा रहे हैं ख़राब प्रदर्शन

Team India
Team India

रोहित शर्मा अब कप्तानी से ज्यादा अपनी बल्लेबाजी को लेकर निशाने पर आ गए हैं। उनका बल्ला लगातार खामोश है और अगर गाबा में वे बड़ी पारियां नहीं खेलते हैं, तो उनका अंतिम दो टेस्ट से बाहर होना तय हो जाएगा। इसके अलावा हर्षित राणा और आर अश्विन भी अपनी छाप छोड़ने में सफल नहीं रहे हैं।

अभिमन्यु ईश्वरन और देवदत्त पडीक्कल को अगले दोनों मैचों की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती हुई नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में इन्हे स्वदेश बुलाया जा सकता है।

इन खिलाड़ियों की होगी स्क्वाड में एंट्री

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को स्क्वाड में एंट्री हो सकती है। उनके अलावा कुछ अन्य तेज गेंदबाजों को भी मौका दिया जा सकता है, जो भारतीय बल्लेबाजों को नेट्स पर अभ्यास करा सकें। अर्शदीप सिंह, मयंक यादव और आवेश खान जैसे गेंदबाज अपनी रफ़्तार से इंडियन बैट्समैन को कंगारुओं की चुनौती के लिए तैयार कर सकती है।

BGT के अंतिम 2 मैचों के लिए Team India-

Team India
Team India

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, आवेश खान।

यह भी पढ़ें: गाबा टेस्ट के बीच टीम को लगा बड़ा धक्का, एक साथ 5 खिलाड़ियों ने अचानक लिया सन्यांस, फैंस को दिया सदमा