Team India: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे है। दोनों खिलाड़ियों को आईसीसी की लेटेस्ट रैंकिंग में गजब नुकसान हुआ है। आपको बता दें, टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग टॉप-40 से बाहर हो गए हैं, जबकि विराट कोहली टॉप-25 से बाहर हैं।
इन सब के बीच टीम इंडिया के टॉप 5 क्रिकेटर की लिस्ट सामने आई है। जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली को बाहर रखा गया है।
टॉप 5 की लिस्ट से बाहर हुए रोहित- विराट
दरअसल पूर्व भारतीय चयनकर्ता और कोच वेंकटेश प्रसाद ने सोशल मीडिया पर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए अपने टॉप 5 भारतीय खिलाड़ियों (Team India) के नाम बताए हैं। आपको बता दें, उनकी इस लिस्ट में विराट कोहली, रोहित शर्मा, एमएस धोनी या जसप्रीत बुमराह में से किसी भी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है। सोशल मीडिया पर फैंस के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने इस बात का खुलासा किया है।
यह भी पढ़ें: बुरी ख़बर! रणजी में फ़्लॉप होने के बाद टीम से बाहर हुए रोहित शर्मा, इस वजह से लिया गया बड़ा फ़ैसला
इन क्रिकेटर को बताया टॉप 5
सोशल मीडिया पर फैंस के सवालों का जवाब देते हुए पूर्व चयनकर्ता वेंकटेश प्रसाद ने अपने 5 पसंदीदा खिलाड़ियों की लिस्ट का खुलासा किया था। इस लिस्ट में पहले नंबर पर भारत (Team India) के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं तो दूसरे नंबर पर महान कप्तान कपिल देव का नाम है।
वहीं, तीसरे नंबर पर महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर और चौथे नंबर पर उन्होंने अनिल कुंबले को जगह दी है। जबकि 5वें नंबर पर उन्होंने संयुक्त रूप से राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग और गुंडप्पा विश्वनाथ को जगह दी है।
इन खिलाड़ियों को बताया माडर्न डे ग्रेट
एक फैन ने उनसे मॉर्डन डे ग्रेट्स खिलाड़ी (Team India) के बारे में पूछा तो उन्होंने विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का नाम लिया। जिसके बाद उसने हर फॉर्मेट में उनका पसंदीदा खिलाड़ी पूछा गया तो उन्होंने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड, वनडे में विराट कोहली और टी20 में दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन का नाम लिया।
कुछ ऐसा रहा क्रिकेट करियर
पूर्व भारतीय तेज (Team India) गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 33 टेस्ट और 161 वनडे मैच खेल चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए 123 प्रथम श्रेणी मैच भी खेले हैं।
यह भी पढ़ें: मशहूर सिंगर की पोती को डेट कर रहे हैं मोहम्मद सिराज, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें