Team India: भारतीय टीम 3 जनवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। उन्हें श्रृंखला हारने से बचने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना पड़ेगा। वहीं दूसरी तरफ मेहमान टीम इस मैच को जीतकर 2-0 से सीरीज अपने नाम करने को बेताब होगी। टीम इंडिया (Team India) की अगर बात करें तो उनकी ओर से कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। पिछले मैच में अपनी बल्लेबाजी से सबको निराश करने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की छुट्टी तय मानी जा रही है। उनके स्थान पर एक युवा बैटर अपना डेब्यू करने वाला है।
Team India की तरफ से डेब्यू करने जा रहा है ये युवा बल्लेबाज
टीम इंडिया (Team India) जब साउथ अफ्रीका के विरुद्ध दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी, तो उनके इरादे इस मैच को जीतकर श्रृंखला को बराबरी पर समाप्त करने के होंगे। हालांकि यह आसान नहीं रहने वाला है। गौरतलब है कि पहले मुकाबले में उनके बल्लेबाजों ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए थे। उसी के चलते अगले मैच में बदलाव के तहत श्रेयस अय्यर की जगह युवा बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को मौका मिल सकता है। बता दें कि उन्हें ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किया गया था। वह साउथ अफ्रीका में टीम के साथ जुड़ गए हैं।
घरेलू क्रिकेट में बनाए हुए हैं ढेरों रन
साउथ अफ्रीका के विरुद्ध दूसरे टेस्ट में अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) की किस्मत चमक सकती है। इसकी काफी संभावना है कि वह टीम इंडिया (Team India) की तरफ से अपना डेब्यू कर सकते हैं। गौरतलब है कि इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में ढेरों रन बनाए हैं। बंगाल की तरफ से रणजी खेलने वाले 28 वर्षीय खिलाड़ी ने 89 फर्स्ट क्लास मैचों में 47.03 की औसत से 6585 रन बनाए हैं, जिसमें 22 शतक और 26 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के नाम 88 लिस्ट ए मुकाबलों में 3847 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनका औसत 47.49 का रहा है।
भारत-अफ्रीका सीरीज के बीच इस खिलाड़ी को पाया गया रेप का दोषी, अब होगी जेल, मिलेगी फांसी