World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का बहुप्रतीक्षित मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया है। लगभग एक लाख दर्शकों के बीच खेले जा रहे, इस मुकाबले में फिलहाल दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।
इसी बीच क्रिकेट फैंस के लिए के बुरी सबर भी सामने आई है। हाल ही में चोट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहा एक दिग्गज खिलाड़ी फिर से चोटिल हो गया है। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी?
चोटिल हुआ यह दिग्गज खिलाड़ी

शुक्रवार को चेन्नई में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के मैच में घुटने की चोट के बाद इंटनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन एक बार फिर से चोटिल हो गए हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान विलियमसन रन ले रहे थे। इसी समय फील्डर का थ्रो सीधे उनके अंगूठे पर जाकर लगा। मैच के बाद कीवी कप्तान के अंगूठे का एक्स-रे कराया गया, जिसमें फ्रैक्चर की पुष्टि की गई है।\
टीम के साथ जुड़े रहेंगे केन विलियमसन

चोटिल होने के बावजूद, विलियमसन आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए चयनित न्यूजीलैंड की टीम में बने रहेंगे। बताया जा रहा है कि वे अगले महीने तक खेलने के लिए फिट हो पाएंगे। ऐसे में न्यूजीलैंड के लिए ग्रुप स्टेज के मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। हालांकि, अगर ब्लैक कैप्स प्लेऑफ में प्रवेश करते हैं, तो विलियमसन खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
विलियमसन के ठीक होने तक अस्थायी कवर प्रदान करने के लिए, न्यूजीलैंड की घरेलू टीम वेलिंगटन फायरबर्ड्स के बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल टीम के साथ भारत की यात्रा करेंगे, हालांकि उन्हें आधिकारिक तौर पर टीम में शामिल नहीं जाएगा।
विलियमसन का बाहर होना न्यूजीलैंड के लिए बड़ा झटका

केन विलियमसन बतौर कप्तान न्यूजीलैंड के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं इसमें कोई दो राय नहीं है। मगर बल्लेबाज के रूप में भी वे कीवी टीम को काफी मजबूत बनाते हैं। शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ रिटायर्ड हर्ट आउट होने से पहले उन्होंने मुश्किल स्थिति में 78 (107) रनों की पारी खेली थी।
विलियमसन की अगुवाई में न्यूजीलैंड की टीम भारत को आईसीसी टूर्नामेंट में में कई बार चुकी है। मगर इसके बावजूद केन विलियमसन को भारत में काफी पसंद किया जाता है। ऐसे में उनके चोटिल होकर वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से बाहर होने से भारतीय क्रिकेट फैंस भी काफी दुखी हैं।
यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ महामुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम पर टूटा दुखों का पहाड़, जैनव की हुई मौत, सदमे में सभी खिलाड़ी