Team India'S Chief Selector Changed The Entire Team Of Asia Cup, Out With 5 Veterans

Team India :  एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में कुल 17 खिलाड़ियों को मुख्य स्क्वाड में जगह दी गई है, जबकि 1 खिलाड़ी को बैकअप के रूप में रखा गया है। मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने पिछले साल चुनी गई, एशिया कप की टीम से बहुत अलग टीम का ऐलान किया है। पिछले साल यूएई में खेले गए एशिया कप में शामिल कई बड़े खिलाड़ियों को इस बार के एशिया कप के स्क्वाड में जगह नही दी गई है। पिछली बार एशिया कप में शामिल टीम इंडिया (Team India) के 5 बड़े दिग्गज क्रिकेटरों का चयन इस बार नही हो पाया। पिछले साल एशिया कप के स्क्वाड में शामिल खिलाड़ियों में से 9 की इस बार छुट्टी कर दी गई है। आगे हम उन्हीं खिलाड़ियों के बारें में जानेंगे।

इन दिग्गजों को नही मिल मौका

Team India
Team India

पिछली बार के एशिया कप 2022 में शामिल खिलाड़ियों में से कई दिग्गज क्रिकेटरों का भी इस बार के एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के स्क्वाड में चयन नही हो पाया है। इनमे सबसे पहल नाम दिनेश कार्तिक का आता है, दिनेश कार्तिक को बतौर विकेटकीपर जगह मिली थी, इस बार उन्हे टीम में चयनित नही किया गया है। दूसरी तरफ कार दुर्घटना से घायल हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस दौरान अपना फिटनेस सही करने के लिए एनसीए मे लगातार मेहनत कर रहे है,ऋषभ पंत चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। वहीं पिछले बार एशिया कप में टीम इंडिया (Team India) की गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालने वाले भुवनेश्वर कुमार को भी टीम में जगह नही दी गई है। लेग स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल तथा ऑलराउंडर आर आश्विन को भी इस बार के एशिया कप में चयन से नजरंदाज किया गया।

यह भी पढ़े,,एशिया कप 2023 में युजवेन्द्र चहल का चयन नहीं होने पर फूटा धनश्री का गुस्सा, रोहित-अगरकर की लगा डाली क्लास

इस साल किए गए 9 परिवर्तन

Asia Cup 2023
Asia Cup 2023

पिछले साल टी20 फॉर्मैट के लिए चुनी गई एशिया कप 2022 की टीम के अनुसार इस बार ओडीआई फॉर्मैट में चुनी गई टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में कुल 9 परिवर्तन किए गए है। जैसा की हमने आपको पहले ही बताया,पिछले साल एशिया कप खेलने वाले पाँच दिग्गज खिलाड़ियों को इस बार जगह नही दी गई है, तो वही 4 युवा खिलाड़ियों को भी एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के स्क्वाड से बाहर किया गया है। पिछले साल के एशिया कप में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में ऋषभ पंत,दिनेश कार्तिक,भुवनेश्वर कुमार,युजवेन्द्र चहल,आर अश्विन,दीपक हुड्डा,अर्शदीप सिंह,आवेश खान और रवि बिश्नोई को जगह दी गई थी। जबकि इस बार के एशिया कप में उन्हे बाहर कर दिया गया है।

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का स्कवाड : 

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या(उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन(विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह,शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.संजू सैमसन(बैकअप)

यह भी पढ़े,,VIDEO: 6,6,6,6,6,0.., सन्यांस लेने के बाद भी नहीं बदला एरॉन फिंच का अंदाज, महज इतनी गेदों में कूटे 75 रन 

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...