Team India'S Coach'S Son Took India To The Semi-Finals Under His Captaincy In The U19 World Cup

U19 World Cup: साउथ अफ्रीका में खेला जाने वाला अंडर-19 विश्व कप अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। बता दें कि इस टूर्नामेंट में फिलहाल सुपर-6 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। टीम इंडिया की अगर बात करें तो उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में बेमिसाल प्रदर्शन किया है। बीते दिन उन्होंने नेपाल को 132 रनों के विशाल अंतर से हराकर वर्ल्ड कप (U19 World Cup) के सेमीफाइनल में जगह बना ली। भारतीय टीम की सफलता के पीछे उसके कप्तान उदय सहारन का बहुत बड़ा योगदान रहा है जिन्होंने आगे बढ़कर इस टीम का नेतृत्व किया है। बता दें कि उनके पिता बीसीसीआई के अंतर्गत कोचिंग का काम करते हैं।

नेपाल के खिलाफ ठोका था शानदार शतक

Ind Vs Nep U19
Ind Vs Nep U19

हिंदी की एक बहुत पुरानी कहावत है-“पूत के पांव पालन में ही दिख जाते हैं”। उसी तरह क्रिकेट की दुनिया में कोई खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में कितना कमाल करेगा इसका पता निचले स्तर पर ही चल जाता है। अंडर-19 विश्व कप (U19 World Cup) में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले उदय सहारन ने अपने नेतृत्व कौशल के साथ-साथ अपनी बल्लेबाजी से भी काफी प्रभावित किया है। इस खिलाड़ी ने नेपाल के खिलाफ 107 गेंदों में सैंकड़ा जड़ दिया था। अपनी इस पारी के दौरान उदय ने 9 चौके ठोके थे। इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने नेपाल के खिलाफ शानदार जीत दर्ज कर अंतिम-4 के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया था।

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Biography: विराट कोहली बायोग्राफी इन हिंदी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ दिलचस्प बातें

पिता BCCI में लेवल-1 की करते हैं कोचिंग

Uday Saharan
Uday Saharan

उदय सहारन की अगुवाई में टीम इंडिया अंडर-19 विश्व कप (U19 World Cup) के सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही। बता दें कि वह टूर्नामेंट में एक के बाद एक हर मुकाबले जीतती चली गई। अब हर भारतीय फैंस की यही उम्मीद होगी कि वह कप जीत कर ही वापस लौटे। बता दें कि सहारन के पिता का भी भारतीय क्रिकेट टीम से पुराना संबंध है। दरअसल संजीव सहारन आयुर्वेदिक डॉक्टर होने के अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में लेवल-1 कोच हैं। उदय को एक सफल क्रिकेटर बनाने में उनके पिता का बहुत बड़ा योगदान रहा है।

 

टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा

"