Team India: अगले महीने से भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर होगी। जहां बहुप्रतीक्षित पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को हर हाल में कंगारुओं को हराना होगा। इस बड़े मिशन के लिए अजीत अगरकर की चयन समिति ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। मगर इस दौरान अगरकर से एक बड़ी गलती भी हो गई है, जिसका खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ सकता है।
इस खिलाड़ी को मिला टेस्ट सीरीज में मौका
भारतीय स्क्वॉड (Team India) में युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) का चयन हुआ है। नीतीश कुमार रेड्डी को हार्दिक पांड्या का बैकअप माना जा रहा है। लेकिन पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद इस बात से सहमत नहीं हैं। एमएसके प्रसाद ने कहा कि भले ही नीतीश कुमार रेड्डी को भारतीय टेस्ट टीम में जगह दी गई है, लेकिन वह हार्दिक पांड्या नहीं हैं। बांग्लादेश के खिलाफ इसी महीने घरेलू टी-20 सीरीज में डेब्यू करने वाले रेड्डी को हार्दिक पांड्या का बैकअप बताया जा रहा है। लेकिन पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने इसको लेकर चिंता जताई है।
नीतीश को बताया हार्दिक पांड्या का बैकअप
एमएसके प्रसाद ने कहा कि भले ही नीतीश (Nitish Kumar Reddy) को भारतीय टेस्ट टीम में जगह दी गई है, लेकिन वह हार्दिक नहीं हैं। टीम इंडिया (Team India) को चेतावनी देते हुए प्रसाद कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि उनका चयन काफी पहले हो गया था। उन्हें उनकी बल्लेबाजी पर भरोसा है और वह 8-10 ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं, जैसे हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करते थे, लेकिन वह हार्दिक नहीं हैं। जो 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। वह सिर्फ 125 से 130 की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। मैं रेड बॉल क्रिकेट में उनके अनुभव को लेकर थोड़ा चिंतित हूं, क्योंकि उन्होंने इस फॉर्मेट को काफी नहीं खेला है।
नीतीश ने खेलें हैं सिर्फ 21 प्रथम श्रेणी मैच
नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) के करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 21 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 708 रन बनाए हैं। जबकि बतौर गेंदबाज नीतीश कुमार रेड्डी ने 55 विकेट लिए हैं। जिसमें उन्होंने दो बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। हालांकि, आईपीएल 2024 सीजन में नीतीश कुमार रेड्डी का प्रदर्शन शानदार रहा। अपनी बल्लेबाजी के अलावा इस खिलाड़ी ने गेंदबाजी का भी कमाल दिखाया। इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 34 गेंदों पर 74 रनों की शानदार पारी खेली।
बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 में किया डेब्यू
नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने अब तक सिर्फ 21 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जहां उन्होंने एक शतक समेत 708 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने दो बार पांच विकेट समेत 55 विकेट लिए हैं। दलीप ट्रॉफी में भी रेड्डी का प्रदर्शन साधारण रहा है, उन्होंने पांच पारियों में दो बार 0 रन बनाए। 48 ओवर गेंदबाजी कर दो विकेट लिए। आईपीएल 2024 का फाइनल खेलने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी-20 में 34 गेंदों पर 74 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद दो विकेट लेकर अपनी ऑलराउंड क्षमता साबित की।
यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ही खुली टीम इंडिया की पोल, महज 107 रन बनाकर ढेर हुआ पूरा खेमा