Team India: भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले चक्र की शुरुआत इंग्लैंड दौरे से करनी है। जहां दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 20 जून से होगी। भले ही इस सीरीज के शुरू होने में अभी काफी समय है, लेकिन भारतीय चयनकर्ता और मैनेजमेंट ने इसके लिए अभी से तैयारियों शुरू कर दी है।
इन सब के बीच टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका इंग्लैंड दौरे पर कप्तानी करना काफी मुश्किल है ऐसे में उनके स्थान पर टीम इंडिया को एक नया कप्तान मिल सकता है।
रोहित शर्मा नहीं होंगे कप्तान!

टीम इंडिया (Team India) के मौजूद टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा का इस फॉर्मेट में हालिया प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। उनकी कप्तानी में खेले गए आखिरी 7 टेस्ट मैचों में भारत को एक में भी जीत नसीब नहीं हुई। ऐसे में उनकी क्षमता पर सवाल उठाए जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे में मिली शर्मनाक हार के बाद उन्हें कप्तानी से हटाए जाने की मांग भी काफी तेज हो चुकी है।
न्यूजीलैंड ने भारत को उन्हीं के घर में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया, जबकि ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी भारत को निराशा हाथ लगी। ऐसे में अब इंग्लैंड दौरे में बीसीसीआई टीम इंडिया को नए कप्तान के साथ भेजना चाहेगा।
यह भी पढ़ें: खिताब जीतने के बाद भी खुश नहीं हैं विराट कोहली, मैदान में ही बहाएं आंसू, बोले – ‘बहुत दुख हो रहा है…’
यह खिलाड़ी संभालेगा कमान

इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल टीम की कमान संभाल सकते है। गिल इन दिनों जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे ही। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी और उससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन दिखाया था।
जिसको देखते हुए उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। आपको बता दें, गिल इन दिनों वाइट बॉल की क्रिकेट में भारतीय टीम के कप्तान है। ऐसे में सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट भविष्य में उन्हें कप्तान के रूप में देख सकते ही।
टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन

26 वर्षीय शुभमन गिल ने भारतीय टीम (Team India) के लिए साल 2020 में टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए 32 टेस्ट मैचों में 1893 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 7 अर्धशतक निकले है।
यह भी पढ़ें: 3 कारण, क्यों अब विराट कोहली को ODI से कर देना चाहिए संन्यास का ऐलान