Asia Cup 2025 : सितंबर 2025 में एशिया कप 2025 का आयोजन होने वाला था, हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तनाव के बाद से यह माना जा रहा था कि बीसीसीआई एशिया कप 2025 से बायकॉट कर सकती है। हालांकि अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि टूर्नामेंट तय समय पर यूएई में होगा।
इस दौरान यह चर्चा हो रही है कि आगामी टूर्नामेंट में टीम इंडिया की नई जोड़ी कप्तानी और उपकप्तानी करते हुए दिखाई दे सकती है।
Asia Cup 2025 : ये खिलाड़ी होगा टीम का नया कप्तान

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) सितंबर में टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है, जिसकी आधिकारिक घोषणा बहुत जल्द की जा सकती है। टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी कराई है। वह मौजूदा समय में रिकवरी कर रहे हैं, ऐसे में प्रशंसकों का यह कहना है अगर सितंबर तक वह पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं, तो उनकी जगह टेस्ट फॉर्मेट के भारतीय कप्तान शुभमन गिल आगामी टूर्नामेंट में टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते है। वहीं स्टार हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल को उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
पहले भी कर चुके है टी20 में टीम इंडिया की अगुवाई
सितंबर में होने वाले एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में शुभमन गिल (Shubman Gill) भारतीय टीम के कप्तान हो सकते है, मौजूदा समय में वह इंग्लैंड के विरुद्ध खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की शृंखला में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे है। आपको जानकारी के लिए बता दें टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी कर रहे शुभमन गिल ने जुलाई 2024 में जिम्बॉब्वे के खिलाफ खेली गई 5 टीमैचों की शृंखला में भारतीय टीम की अगुवाई की थी।
ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की स्क्वाड
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड को लेकर फैंस संभावना व्यक्त कर रहे है, प्रशंसकों के अनुसार शुभमन गिल कप्तान तो अक्षर पटेल उपकप्तानी करते हुए नजर आ सकते है। जबकि टीम में हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव जैसे सितारे खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, हर्षित राणा को भी टीम में जगह मिल सकती है।
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, संजु सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा
यह भी पढ़ें शिव की भक्ति में लीन रहती हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, पिता मुस्लिम फिर भी मन से बनीं भोले की भक्त