Team India
Team India

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू होगी। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले लगभग एक दशक ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीती है। ऐसे में इस बार वे अपनी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने की कोशिश करेंगे। दूसरी तरफ भारत (Team India) कंगारुओं को लगातार तीसरी बार उन्ही के घर में धूल चटाना चाहेगा। यही वजह है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर अपने बेस्ट खिलाड़ियों को मैदान पर उतारना चाहेंगे।

दो खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू

Team India
Team India

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बीसीसीआई ने बीते शुक्रवार को 18 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड (Team India) की घोषणा की, जिसमें कई नए चेहरे नजर आए। नितीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा को पहली बार भारत की टेस्ट स्क्वाड में जगह दी गयी है। हालांकि, इसके बाद हर्षित को न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम मुकाबले के भी भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया। मगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल है। ऐसे में नितीश और हर्षित दोनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में डेब्यू कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंलाखों के बैग पर ट्रोल हुई जया किशोरी रचाने जा रही हैं शादी! खुद बताया कब और किसके साथ लेंगी 7 फेरे

ऋषभ पंत को ब्रेक

Rishabh Pant
Rishabh Pant

भारत (Team India) का यह ऑस्ट्रेलिया दौरा 22 नवंबर से शुरू होकर अगले साल 8 जनवरी तक जारी रहेगा। ऐसे में धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को ब्रेक दिया जा सकता है। उनके स्थान पर युवा ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है। आइये आपको बताते हैं कि पर्थ में खेले जाने वाले मुकाबले के लिए भारत के कौनसे खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे –

पर्थ टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI –

Team India
Ind Vs Nz

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।

यह भी पढ़ेंमैच से पहले 1KG मटन खाकर धड़ा-धड़ विकेट चटकाता है टीम इंडिया का ये गेंदबाद, बिना मांस खाए नहीं उठा पाता गेंद

"