Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी के सबसे बेहतर प्लेइंग इलेवन को लेकर एक्सपर्ट्स और प्रशंसकों के बीच खूब चर्चा हो रही है। हालांकि अभी तक भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने आगामी टूर्नामेंट के लिए टीम के 15 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा नहीं की है। उसके बाद भी टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन को लेकर संभावना व्यक्त की जा रही है। प्रशंसकों का यह मानना है की अगर भारतीय टीम (Team India) इस प्लेइंग 11 के साथ एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में उतरती है तो अन्य टीमों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है।
एशिया कप में सूर्या करेंगे टीम इंडिया का नेतृत्व

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया के टी20ई फॉर्मेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कप्तानी करते हुए नजर आ सकते है, दरअसल उन्होंने हाल ही में स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी कराई है। इस समय वह रिकवरी कर रहे है, अगर टीम चयन होने से पूर्व फिटनेस टेस्ट पास करते है तो आगामी टूर्नामेंट भारतीय टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। हाल ही में बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए उनकी एक तस्वीर सामने आई थी, जिसे देखने के बाद प्रशंसकों का यह मानना है की वह फिटनेस टेस्ट पास करके एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में चयन के लिए उपलब्ध रह सकते है।
ऐसा होगा टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम
अगर हम एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया की पारी की शुरुआत अभिषेक शर्मा और संजु सैमसन जैसे खिलाड़ी करते हुए नजर आ सकते है। वहीं नंबर 3 पर शुभमन गिल तथा नंबर 4 पर कप्तान सूर्यकुमार यादव नजर आ सकते है। जबकि नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए तिलक वर्मा को भेजा जा सकता है, वहीं नंबर 6 पर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या नजर आ सकते है। नंबर 7 पर बल्लेबाजी के लिए युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह को भेजा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W.. इंटरनेशनल क्रिकेट में इस टीम ने कटवाई अपनी नाक, महज 35 रन पर ढेर
इन खिलाड़ियों को भी मिलेगा मौका
9 सितंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के संभावित प्लेइंग इलेवन में अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी नजर आ सकते है। आइए देखते है एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया सबसे बेस्ट संभावित प्लेइंग इलेवन किस तरह है?
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, संजु सैमसन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती