Team India: दुनिया के सबसे बड़े स्पोर्ट्स इवेंट यानि ओलम्पिक खेलों का 33वां संस्करण आगाज होने में कुछ ही दिन शेष हैं। खेलों के इस महाकुम्भ में भारत (Team India) से लगभग 120 खिलाड़ी हिस्सा लेने जाएंगे, जो अलग अलग स्पोर्ट्स में अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाएंगे। इस बार ओलम्पिक खेलों की आयोजन पेरिस में होने वाला है।
आपको बता दें कि 1990 में कनाडा में खेला गया ओलम्पिक एक मात्र सीजन है, जिसमें क्रिकेट को भी हिस्सा बनाया गया था। मगर अब एक बार फिर क्रिकेट की ओलम्पिक में वापसी हुई है।
रोहित शर्मा की होगी वापसी?

ओलम्पिक की मैनेजिंग कमेटी ने कुछ महीनों पहले ही बड़ा ऐलान करते हुए बताया था कि क्रिकेट को एक बार फिर इस मेगा इवेंट में शामिल किया जाएगा। हालांकि, क्रिकेट की वापसी पेरिस में नहीं, बल्कि 2028 लॉस एंजिल्स में खेले जाने वाले ओलम्पिक में होगी।
ओलम्पिक में गोल्ड मेडल जीतना हर एथलीट का सपना होता है। मगर यहां टी20 क्रिकेट खेला जाएगा, जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इस प्रारूप से सन्यांस का ऐलान कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया से राहुल द्रविड़ की छुट्टी करवाकर खुद हेड कोच बने गौतम गंभीर, बोले – ‘140 करोड़ लोगों के सपनों…’
रिटायरमेंट से वापसी लेंगे दिग्गज
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद भारतीय स्क्वाड (Team India) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करते हुए राहुल द्रविड़ ने कहा था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज 2028 ओलम्पिक खेलों में हिस्सा ले सकते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह समेत लगभग सभी खिलाड़ियों को स्क्वाड (Team India) में जगह मिल सकती है।
ओलम्पिक खेलों के लिए Team India की संभावित स्क्वाड –

रोहित शर्मा (C), विराट कोहली, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
यह भी पढ़ें : राहुल द्रविड़ को अपने खेमे में शामिल करने के लिए KKR ने खोली तिजोरी, गौतम गंभीर से ज्यादा दी दोगुनी फिस!