India'S Semi-Final Will Be With This Dangerous Team

Team India: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में भारत का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। रोहित एंड कंपनी ने अब तक खेले ग्रुप स्टेज के सभी 7 मुकाबलों में जीत हासिल की है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की है।

प्लेऑफ के लिए अभी अन्य तीन टीमों के नाम तय नहीं हैं। बांग्लादेश के अलावा सभी टीमों के लिए अभी सेमीफाइनल के दरवाजे खुले हैं। मगर फिर भी कुछ टीमों का प्रदर्शन देखकर उनके सेमीफाइनल में प्रवेश करने की पुष्टि की जा सकती है। इसी के साथ भारत (Team India) का सेमीफाइनल में किस टीम से सामना होगा? इसकी तस्वीर भी लगभग साफ़ हो चुकी है।

सेमीफाइनल में इस खतरनाक टीम से भिड़ेगा भारत

Team India
Team India

अंक तालिका की वर्तमान स्थिति देखकर लग रहा है कि भारत (Team India)  टॉप पर रहते हुए ग्रुप स्टेज को समाप्त करेगा। ऐसे में नियमों के अनुसार उन्हें चौथे स्थान पर रहने वाली टीम से सेमीफाइनल में भिड़ना होगा। फ़िलहाल दक्षिण अफ्रीका 12 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है और उसके दो मुकाबले अभी शेष है। वहीं, तीसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के 3 मैच शेष हैं। ऐसे में प्रतीत होता है की इन दोनों टीमों के स्थान तय हैं।

बात करें चौथे पायदान के लिए, तो इसके लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है, लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन न्यूजीलैंड की टीम का रहा है। उनकी जगह चौथे स्थान पर निश्चित लग रही है और यह भारत के लिए बड़ी चिंता का सबब बन सकता है। क्योंकि, आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 के ऑक्शन की तारीख का अधिकारिक ऐलान, इतने खिलाड़ियों की होने जा रही है नीलामी, जानें पूरी जानकारी

ग्रुप स्टेज में भारत ने दी थी न्यूजीलैंड की पटखनी

Team India
Team India

ग्रुप चरण में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले को भारत (Team India) ने 4 विकेट से 12 बल्ले शेष रहते अपना नाम किया था। कीवियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 274/10 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारत ने 48 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली थी।

हालांकि, पिछले एक दशक में सेमीफाइनल में टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी भारत को कीवी टीम से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। ऐसे में अगर भारत का सामना न्यूजीलैंड से होता है, तो यह काफी खतरनाक साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें:  टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, 2 मैच खेलने वाले इस धाकड़ खिलाड़ी को मिली जगह 

"