Team India : 27 जुलाई से भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली 3 टी20 मैचों की सीरीज और उसके तुरंत बाद 2 अगस्त से लेकर 7 अगस्त के बीच खेली जाने वाली सीरीज 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड की घोषणा कर दी गई है। इस दौरान टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के दल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है, यह उम्मीद की जा रही थी की रोहित शर्मा के सन्यास के बाद हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान होंगे लेकिन बीसीसीआई ने टी20 प्रारूप में सूर्यकुमार यादव को टीम का नया कप्तान घोषित किया है।
सूर्यकुमार यादव बने टी20 में Team India के कप्तान
टीम इंडिया (Team India) के चयनकर्ताओं ने इस माह के अंतिम सप्ताह में भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के मध्य खेली जाने वाली वनडे और टी20 शृंखला के लिए भारतीय टीम के दल का ऐलान कर दिया है। इस दौरान टीम में एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिला है, कप्तान रोहित शर्मा के सन्यास के बाद अब बीसीसीआई ने स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम का नया कप्तान घोषित किया है।
जैसा की हमने आपको बताया यह माना जा रहा है की रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ही टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी बन सकते है लेकिन टीम प्रबंधन ने चौंकाने वाला फैसला लिया और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को नया कप्तान घोषित किया है।
यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा की वजह से इस खिलाड़ी पर गिरी गाज, अचानक कैंसिल करनी पड़ी छुट्टियां, श्रीलंका दौरे पर खेलने को हुआ राजी
इन खिलाड़ियों को मिली टी20 स्क्वाड में जगह
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम (Team India) के दल की अगुवाई सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) करेंगे। जबकि शुभमन गिल को इस शृंखला के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है। हालांकि जिम्बॉब्वे शृंखला में अच्छी पारियां खेलने वाले खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा को भारतीय दल में जगह नहीं मिली है।
वहीं अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों की टीम इंडिया के स्क्वाड में वापसी हुई है। जो टी20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम (Team India) के स्क्वाड का हिस्सा थे। आइए देखते है श्रीलंका सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में किन खिलाड़ियों को जगह मिली है।
श्रीलंका से टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यी घोषित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव(कप्तान), शुभमन गिल ( उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, संजु सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद
यह भी पढ़ें : जान्हवी कपूर कि अचानक तबीयत बिगड़ी, जांच के बाद अस्पताल में किया भर्ती, फूड पॉजनिंग से हुआ स्वास्थ्य खराब