Team Manager Returned To India In The Middle Of Champions Trophy Due To Mother'S Death

Team India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने अपना अजय अभियान जारी रखते हुए न्यूजीलैंड को 44 रनों से हरा दिया है। कीवी टीम को हराकर टीम इंडिया (Team India) ग्रुप ए में टॉप पर आ गई है। अब भारतीय टीम (Team India) का सामना सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होना है। 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा।

सेमीफाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम को करारा झटका लगा है। एक दिग्गज की मां का अचानक देहांत हो गया है। जिसके चलते वे टूर्नामेंट के बीच में ही भारत वापस लौट आए है। आइए जानते है इस बारे में विस्तार से….

Team India पर टूटा मुसीबतों का पहाड़

Team India
Team India

रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला खेला गया। इस मैच को भारतीय टीम ने 44 रन से अपने नाम किया। कीवी टीम को धूल चटाने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) सेमीफाइनल की तैयारी में जुट गई है। लेकिन इन सब के बीच टीम इंडिया को करारा झटका लगा है।

दरअसल भारतीय टीम के मैनेजर आर देवराज की मां का निधन हो गया हैं। जिसके कारण वो टीम को छोड़कर अचानक  भारत वापस लौट आए हैं। आपको बता दें, देवराज मौजूदा समय में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव भी हैं। टीम इंडिया में उनकी वापसी को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं है। खबरों की माने तो सेमीफाइनल मुकाबले के बाद ही आर देवराज के वापसी को लेकर स्थिति कुछ साफ होगी।

यह भी पढ़ें: ‘अब देखना पड़ेगा…’ भारत से मिली हार के बाद छलका कप्तान सेंटनर का दर्द, कीवी खिलाड़ियों को दे डाली नसीहत

बोर्ड ने दी श्रद्धांजलि

Team India
Team India

टीम इंडिया के मैनेजर आर देवराज की मां के निधन पर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने उनकी मां को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि, ‘गहरे दुख के साथ हम आपको सूचित करते हैं कि हमारे सचिव देवराज की माता कमलेश्वरी गारू का निधन हो गया है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। देवराज गारू और उनके परिवार के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएँ।’

रोहित शर्मा की आर्मी ने अब तक इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया (Team India) ने बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान को हराया है। हालांकि सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम को हराना बहुत ज्यादा आसान नहीं होगा। ऐसे में टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

यह भी पढ़ें: ‘पहले सिरदर्द….’ कीवियों को रौंदने के बाद रोहित शर्मा को सताने लगी कंगारुओं की चिंता, सेमीफाइनल ने पहले कही बड़ी बात