Namibia Tour

Namibia Tour: नामीबिया दौरे (Namibia Tour) के कार्यक्रम की बोर्ड ने आधिकारिक घोषणा कर दी है, इस दौरे पर टीम जून महीने में 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज को लेकर नामीबिया क्रिकेट बोर्ड की ओर से कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। टीम में घरेलू क्रिकेट के कई शानदार खिलाड़ियों को मौका मिला है, जो नामीबिया जैसी मज़बूत टीम के खिलाफ अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे।

Namibia Tour पर खेली जाएगी 5 मैचों की ODI सीरीज

Namibia Tour

दरअसल नामीबिया दौरे (Namibia Tour) पर भारतीय क्रिकेट टीम नहीं बल्कि असम की क्रिकेट टीम जाएगी। इस दौरे को असम क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया जा रहा है। यह दौरा युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय माहौल में खेलने का अवसर देगा और उनके अनुभव को निखारेगा।

असम की टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण देखने को मिलेगा। टीम की कमान रियान पराग के हाथों में होगी, जिन्होंने IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था। उनके साथ देनिश दास, आकाश सेनगुप्ता, परवेज मुशर्रफ जैसे घरेलू क्रिकेट में अनुभवी खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ें-टीम से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी के लिए इंग्लैंड से आई बुरी खबर, इस मामले में लगा तगड़ा झटका

नामिबिया की चुनौती आसान नहीं, शेड्यूल भी तय

नामीबिया दौरा (Namibia Tour) असम की टीम के लिए आसान नहीं होगा, क्योंकि नामिबिया की टीम अपने घरेलू मैदान पर काफी मजबूत मानी जाती है। गेरहार्ड इरास्मस की कप्तानी में यह टीम जेजे स्मिट और जान निकोल लोफ्टी ईटन जैसे खिलाड़ियों के साथ उतरेगी।

पांच मैचों की एकदिनी सीरीज का पहला वनडे मैच 21 जून को, दूसरा मैच 23 जून को, तीसरा मैच 25 को, चौथा 27 को और अंतिम वनडे 29 जून को एफएनबी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। यह मैदान नामीबिया का प्रमुख अंतरराष्ट्रीय स्थल है और कई अहम मुकाबलों की मेज़बानी कर चुका है।

युवा खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन मंच होगी यह सीरीज

यह सीरीज न केवल खिलाड़ियों के लिए विदेशी परिस्थितियों में खेलने का अवसर होगी, बल्कि नामीबिया और असम दोनों टीमों के लिए अपनी बेंच स्ट्रेंथ परखने का बेहतरीन मौका भी है।टूर्नामेंट के सफल आयोजन से असम क्रिकेट को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी।

बोर्ड के इस फैसले को भारतीय घरेलू क्रिकेट में एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है, जहां राज्य स्तर की टीमों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव दिलाने की कोशिश की जा रही है। इससे खिलाड़ियों में आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।

साथ ही भविष्य में राष्ट्रीय टीम के लिए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान करना भी आसान होगा। असम क्रिकेट संघ की यह पहल आने वाले समय में खिलाड़ियों के लिए उम्मीद ओर अन्य राज्य संघों के लिए प्रेरणा बन सकती है।

यह भी पढ़ें-लीडस् टेस्ट से बाहर हुए ऋषभ पंत, नितीश – नायर को भी नहीं मिली जगह, कप्तान शुभमन ने फाइनल की प्लेइंग XI

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...