Tejashwi Said On Champions Trophy 2025, Modi Can Go To Pakistan, Why Not Team India

Champions Trophy 2025 : अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का आगाज होने वाला है। इसके लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पाकिस्तान में इसे आयोजित करने के लिया प्रस्ताव रखा था। और पाकिस्तान भी इसकी मेजबानी करने के लिए काफी उत्सुक हैं। लेकिन वहीं भारतीय क्रिकेट टीम इससे राजी नहीं है। और भारतीय टीम पाकिस्तान में जाकर क्रिकेट खेलने को नहीं मान रही है। इसके लिए भारतीय सरकार भी टीम का साथ दे रहे है। यही वजह है कि चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल अभी तक सामने नहीं आया है।

Champions Trophy 2025 को लेकर तेजस्वी का बयान

Champions Trophy 2025

इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) को लेकर कईं खिलाड़ियों और नेताओं कि अपनी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। वहीं दूसरी ओर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भारत सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा है कि टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने में क्या दिक्कत है। उनका कहना है कि राजनीति को खेलों से दूर रखना चाहिए। खबर के मुताबिक तेजस्वी यादव ने कहा, “राजनीति को खेलों से जोड़ना अच्छी बात नहीं है।

क्या ओलंपिक में सभी हिस्सा नहीं लेते? फिर भारतीय टीम को पाकिस्तान क्यों नहीं जाना चाहिए? अगर प्रधानमंत्री मोदी वहां बिरयानी खाने जाते हैं तो उनका वहां जाना अच्छी बात है, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम का वहां जाना क्यों ठीक नहीं है।”

मोदी के पाकिस्तान जाने पर उठाई ऊँगली

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) पर तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, ‘सबके साथ खेलते हैं। ओलंपिक में सभी देशों के लोग हिस्सा लेते हैं। वहां कोई युद्ध नहीं होता, सिर्फ खेल होता है। खेल को खेल की तरह ही देखा जाना चाहिए। भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि क्यों नहीं जाना चाहिए, जरूर जाना चाहिए। क्या भारतीय क्रिकेट टीम पहले कभी पाकिस्तान नहीं गई? पहले वे आते थे, हम भी जाते थे। अगर प्रधानमंत्री बिरयानी खाने पाकिस्तान जाते हैं तो यह अच्छी बात है। अगर भारतीय टीम क्रिकेट खेलने जाती है तो यह अच्छी बात नहीं है।’

ICC लेगी बड़ा फैसला

Champions Trophy 2025

बता दें यह मामला तब बड़ा हुआ जब भारत ने टीम को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए सीमा पार भेजने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इस बड़े आयोजन के कार्यक्रम को लेकर असमंजस को दूर करने के लिए 29 नवंबर को कार्यकारी सदस्यों की बैठक बुलाई। लेकिन, इस बैठक से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने गुरुवार को ICC से कहा कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं करेगा। और बैठक में इस विकल्प पर चर्चा नहीं करने को कहा।

PCB हाइब्रिड मॉडल के लिए नहीं है तैयार

Champions Trophy 2025

पीसीबी हाइब्रिड मॉडल के विरोध में अड़ा हुआ है और उसने ICC को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के आयोजन के लिए अन्य विकल्पों पर विचार करने की सलाह दी है। उसने कहा कि इस मॉडल का मतलब भारत को तरजीह देना होगा। एक सूत्र ने बताया कि शुरुआत में पीसीबी ने इस शर्त पर हाइब्रिड मॉडल की संभावना पर विचार किया था।

अगर भारत पाकिस्तान में नहीं खेल सकता है, तो भविष्य में 2031 तक भारत में होने वाले सभी आईसीसी इवेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत होंगे। क्योंकि पाकिस्तान भी भारत में जाकर नहीं खेलेगा। हालांकि अभी तक कोई भी हल निकलकर सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़ें : 7 साल की उम्र में अगवा हुआ बच्चा, 30 साल बाद घर लौटा, देखकर मां-बहन की खुशी का नहीं रहा ठिकाना