Temba Bavuma Expressed His Grief After Australia'S Defeat
Temba Bavuma expressed his grief after Australia's defeat

Temba Bavuma: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से अपने नाम कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, जहां 19 नवंबर को उनका सामना टीम इंडिया से होगा।

वहीं, दक्षिण अफ्रीका को वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सेमीफाइनल में मिली यह पांचवीं हार है। इस हार से कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) काफी निराश नजर आए और पोस्ट प्रेजेंटेशन के दौरान उनका दुःख साफ़ झलक रहा था। आइये आपको बताते हैं कि उन्होने मैच के बाद क्या कहा?

‘हार को शब्दों में बयां नहीं कर सकता’

Temba Bavuma
Temba Bavuma

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला हारने के बाद अपना दुःख जाहिर किया है। उनका कहना है कि उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों मोर्चों की शुरुआत अच्छी नहीं की और यही उनकी हार का सबसे बड़ा कारण है। उन्होंने कहा,

“इस हार को शब्दों में बयां करना काफी मुश्किल है। ऑस्ट्रेलिया को जीत की बधाई और फाइनल में उनके लिए शुभकामनाएं। वे आज खेल के बड़े हिस्से में अच्छा खेले और पूरी तरह से जीत के हकदार थे। हमने भी अच्छी लड़ाई लड़ी। हमने कड़ा संघर्ष किया। जिस तरह से हमने बल्ले और गेंद से शुरुआत की, वह संभवत: निर्णायक मोड़ था, हमने वहीं पर मैच को खो दिया।”

“ऑस्ट्रेलिया ने वास्तव में हमें परेशान किया और हम पर दबाव बनाया। डेविड मिलर ने दिखाया कि वह अपनी मानसिकता और एक खिलाड़ी के रूप में क्या कर सकते हैं। हमने बेहतर गेंदबाजी की। शम्सी शानदार थे, हम प्रतिस्पर्धी थे, लेकिन हमें सही दिशा में जाने के लिए बहुत कुछ चाहिए था। हमारे पास मौके थे – कठिन मौके – लेकिन हमने उन्हें गिरा दिया। हम अधिक सक्रिय हो सकते थे।”

“कोएत्ज़ी एक योद्धा की तरह खेले। उनके द्वारा ऐसी गेंदबाजी करने और स्मिथ का विकेट लेने का हम फायदा नहीं उठा सके। वहीं, डी कॉक के लिए भी यह टूर्नामेंट काफी अच्छा रहा। वह एक अलग नोट पर समाप्त करना चाहता थे, लेकिन वे उस लड़ाई को याद रखेंगे, जो हमने एक टीम के रूप में दिखाई थी। हमने उनके साथ खेलने का आनंद लिया है। दक्षिण अफ्रीका में वह खेल के दिग्गज के रूप में जाने जाएंगे।”

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान टीम के अंदर आया भूचाल, बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ी, बड़ी वजह का हुआ खुलासा

दक्षिण अफ्रीका को पांचवी बार मिली सेमीफाइनल में शिकस्त

South Africa
South Africa

आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) के इतिहास में दक्षिण अफ्रीका ने यह पांचवां सेमीफाइनल गंवाया है। इससे पहले 1992 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, 2007 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, 2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में उन्हें हार मिली। वहीं, 1999 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल टाइए रहा था।

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया आठवीं बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले 7 वर्ल्ड कप फाइनल में से 5 बार 19870,1999, 2003, 2007 और 2015 वे जीत कर चैंपियन बने हैं, जबकि 2 बार 1975 और 1996 में उन्हें हार झेलनी पड़ी थी।

यह भी पढ़ें: ‘चहल भाई गृहस्थी बचाओ…’, धनश्री के सामने श्रेयस अय्यर ने जड़ा तूफानी शतक, तो फैंस ने जमकर काटी मौज