VIDEO: न जडेजा न विराट बल्कि इस खिलाड़ी ने पकड़ा क्रिकेट जगत का “बेस्ट कैच”, Sachin Tendulkar भी तारीफ करने के लिए हुए मजबूर ∼
भारतीय टीम के बेस्ट फील्डर्स की अगर बात होती है तो उसमें रैना,युवराज,रवींद्र जडेजा,विराट कोहली का नाम आता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि बेस्ट कैच (Best Catch) का श्रेय इनमें से किसी को नहीं बल्कि एक अन्य खिलाड़ी को जाता है।
सोशल मीडिया पर Viral हुआ वीडियो

दरअसल, आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक खिलाड़ी जबरदस्त कैच (Best Catch) लपकता हुआ दिखाई दे रहा है। मैच के दौरान बॉउंड्री पर खड़ा ये फील्डर हवा में उड़कर गेंद को पहले छक्का जाने से रोकता है और दूसरी बार में पैरों से मैदान के अंदर फेंकता है। फुटबॉल के Bisycle किक जैसे ही हवा में उड़कर वह खिलाड़ी गेंद को अंदर की तरफ फेंक देता है। मैदान के अंदर खड़ा दूसरा खिलाड़ी गेंद को लपक लेता है।
सचिन ने किया वीडियो शेयर
This is what happens when you bring a guy who also knows how to play football!! ⚽️ 🏏 😂 https://t.co/IaDb5EBUOg
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 12, 2023
अब आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर ये किस मैच में हुआ? दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो एक लोकल टेनिस बॉल मैच का है। ये कैच इतना बेहतरीन है कि स्वयं क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी इसे शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाए। अपने हैंडल पर वीडियो साझा करते हुए सचिन ने लिखा-
“ ये तभी होता है जब आपकी टीम में एक ऐसा खिलाड़ी होता है जो फुटबॉल खेलना भी जानता हो” ।
यह भी पढ़ें: “कंगारू पस्त,टीम इंडिया जबरदस्त” भारत ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, पिछले 10 सालों में कोई भी टीम नहीं कर पाई ये कारनामा
VIDEO: सिराज और शमी की गेंदबाजी की आंधी में उड़ी ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी, वायरल हुआ वीडियो