टीम इंडिया (Team India) मौजूदा समय में इस वक्त वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं। जहां त्रिनिदाद में वह आज (01 अगस्त 2023) वनडे सीरीज का आखिरी ओडीआई मैच खेलने वाली है। यह सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर अटकी है और आज का मैच इस सीरीज का फैसला करने वाला है। इसके बाद टीम इंडिया (Team India) पांच मैचों की टी20 सीरीज भी कैरीबियन धरती पर खेलेगी। उस सीरीज के बाद भारत को रेस्ट बिल्कुल भी नहीं है और भारतीय टीम (Team India) आयरलैंड के लिए रवाना होने वाली है। जिसके लिए बीसीसीआई ने हाल ही में 15 सदस्य टीम का ऐलान भी कर दिया है। यह टीम सामान्य से बहुत ज्यादा यूनीक और विपरीत दिखाई दे रही है।
इस डायमंड प्लेयर की हो रही है वापसी

आपको बताते चलें कि इसमें एक खिलाड़ी की बेहतरीन वापसी हो रही है। जी हां फैंस के दिलों की धड़कन और तकरीबन 11 महीनों से क्रिकेट के मैदान से दूर भारतीय टीम (Team India) के होनहार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आयरलैंड के खिलाफ इस सीरीज में वापसी कर रहे हैं। यह वापसी सामान्य नहीं है, क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़ी वापसी में से एक है। बीसीसीआई उनकी केवल वापसी नहीं करवा रहा है, बल्कि एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी दे रहा है।
यकीनन क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार ही होगा कि किसी गेंदबाज को कप्तानी का 0% एक्सपीरियंस हो और उसके बाद में तकरीबन 11 महीने से टीम से दूर रहे हैं, जिसके बावजूद वापसी के समय उन्हें बतौर कप्तान टीम में शामिल किया जा रहा है। यह अपने आप में एक बहुत बड़ी योजना है, जसप्रीत बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) का कप्तान बना कर विदेश दौरे पर भेजना उनकी विश्व कप की तैयारी के लिए सबसे बेहतरीन मौका होने जा रहा है।
तीसरे वनडे में ईशान-गिल नहीं, बल्कि ये 2 खिलाड़ी करेंगे भारतीय टीम के पारी की शुरुआत
ये खिलाड़ी बना उपकप्तान

गौरतलब है कि बीसीसीआई द्वारा केवल जसप्रीत बुमराह को लेकर ही टीम इंडिया (Team India) में नया एक्सपेरिमेंट नहीं किया गया है। इसके अलावा आईपीएल में एमएस धोनी के नेतृत्व वाली टीम में खेलने वाले सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड को भी किसी अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में पहली बार उप कप्तानी की जिम्मेदारी के साथ आयरलैंड भेजा जाएगा। वहीं इस टीम में संजू सैमसन को भी बतौर विकेटकीपर के रूप में आखिरी मौका दिया जा रहा है और केकेआर के स्टार प्लेयर रिंकू सिंह का भी नाम इस 15 सदस्य टीम में शामिल किया गया है।
आयरलैंड के खिलाफ 15 सदस्यों की टीम
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, शाहबाज अहमद, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।
इसे भी पढ़ें:- BCCI का खास होने की वजह से इस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप 2023 में मिलेगी एंट्री, युजवेंद्र चहल का कटेगा पत्ता