ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ खत्म होगा इन 3 दिग्गजों का करियर, उम्र और फॉर्म दोनों ने छोड़ा साथ, जबरदस्ती दिलाया जाएगा संन्यास

Team India: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। जिसका पहला मुकाबला पर्थ में टीम इंडिया (Team India) ने जीत लिया है। इसी बीच अब खबर आ रही है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये दौरा भारतीय टीम के इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों का आखिरी दौरा साबित हो सकता है। इस सीरीज के साथ ही इन खिलाड़ियों का करियर भी खत्म हो जाएगा। तो आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी…

ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ खत्म होगा इन 3 दिग्गजों का करियर

1. केएल राहुल

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के प्रदर्शन पर बीते कुछ समय से लगातार सवाल उठ रहे हैं। हालांकि पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की जीत में महत्वपूर्व भूमिका निभाई है। लेकिन रोहित शर्मा की वापसी की खबरों के बाद से ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें बाकी के मैचों में मौका नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा वो बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। आपको बता दें, राहुल ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 54 मैचों की 92 पारियों में 34.27 की औसत के साथ 3084 रन बनाए हैं। ऐसे में इस बार का ऑस्ट्रेलिया दौरा उनके लिए आखिरी साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा का ठनका माथा, अर्जुन कपूर को बता दिया गली का कुत्ता

2.रविंद्र जडेजा

Team India
Team India

टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के लिए भी इस बार का ऑस्ट्रेलिया का दौरा आखिरी साबित हो सकता है। स्टार ऑलराउंडर ने भारतीय टीम के लिए हमेशा से ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग हर डिपार्टमेंट में उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। लेकिन वह अब 35 साल के हो चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि वे इस सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। जडेजा ने हाल ही में विश्व कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से भी संन्यास का ऐलान कर दिया था। ऐसे में अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर इस सीरीज को अपने नाम करती है तो रिटायमेंट लेने वाले खिलाड़ियों में जड्डू का नाम भी शामिल हो सकता है।

3.आर अश्विन

Team India
Team India

भारतीय टीम के लिए बीते कई सालों से टेस्ट क्रिकेट में स्पिन गेंदबाजी की कमान संभाल रहे आर अश्विन को लेकर भी ऐसा माना जा रहा है कि ये ऑस्ट्रेलिया दौरा उनके लिए आखिरी साबित हो सकता है। अश्विन अब 38 साल के हो चुके हैं और टीम इंडिया (Team India) में बने रहने के लिए उनकी फिटनेस पर भी सवाल उठ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में भी उनको किसी भी मैच में खेलने का मौका शायद ही मिलेगा। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। आपको बता दें, टीम इंडिया के लिए अश्विन 104 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम 533 विकेट दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: “ट्रोलिंग करना बहुत…” IPL 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद इमोशनल हुए पृथ्वी शॉ, दुखी मन से कह डाली बड़ी बात