Cricket: क्रिकेट को अनिश्चितिताओं का खेल यूं ही नहीं कहा जाता। क्रिकेट के लगभग 300 सालों के इतिहास में कई मुकाबले ऐसे हुए, जिसमें आखिरी के पलों में हार, जीत में और जीत, हार में तब्दील हुई। ऐसे में टीम के किसी भी खिलाड़ी की गलती आपको मैच हरवा सकती है, तो कभी किसी खिलाड़ी के थोड़े से एफर्ट से भी मुकाबला आपकी जेब में हो सकता है।
आय दिन सोशल मीडिया पर क्रिकेट से जुड़ी कई रोमांचक वीडियो सामने आती रहती हैं। किसी में बल्लेबाज कमाल दिखाता है और किसी में गेंदबाज। मगर बेहद कम वाकिये ऐसे होते हैं, जब कोई फील्डर मैच का रुख पलटे। हालांकि, इस समय सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही वीडियो चर्चा का विषय बनी हुई है, जिनमें फील्डर अपने एफर्ट से सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा है।
छक्के को किया कैच में तब्दील

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि फील्डर सीमा रेखा पर मुस्तैद खड़ा है। तभी बल्लेबाज लॉन्ग ऑन की दिशा में एक बेहतरीन शॉट खेलता है। गेंद हवा में तैरती हुई सीमा रेखा की तरफ जाती है। बल्लेबाज समेत सभी खिलाड़ियों को लगता है कि यह छक्का है। बल्लेबाज को तो अपने शॉट पर इतना यकीन था कि वो रन लेने के भी मूड में नजर नहीं आ रहा था।
मगर सीमा रेखा पर तैनात फील्डर के दिमाग में तो कुछ और ही चल रहा था। फील्डर ने अंतिम क्षणों तक गेंद पर नजर जमाए रखी और छलांग लगाकर कैच पकड़ लिया। हालांकि, वो बॉउंड्री के दूसरी तरह गिरने वाला था, तभी उसने गेंद वापस मैदान की तरह फेंकी और खुद को संभालकर लपककर गेंद कैच कर ली।
यहां देखिए वीडियो
Grab. 🤯👏
via @SWCCcrocus pic.twitter.com/MQcnIIUJ6M
— Cricket District (@cricketdistrict) August 20, 2023
साथियों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं
फील्डर ने जैसे ही यह कैच पकड़ा तो उसके साथी खिलाड़ियों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। गेंदबाज समेत टीम के सभी खिलाड़ी काफी उत्साहित नजर आए। एक खिलाड़ी तो जाकर फील्डर की गोद में ही चढ़ गया। हालांकि, यह कैच किसी इंटरनेशनल मैच में नहीं, बल्कि एक फ्रेंडली मैच के दौरान पकड़ा गया। यह वाकिया इंग्लैंड के एक क्रिकेट क्लब Saffron Walden CC के मुकाबले का है, जो रविवार को एक अन्य क्लब के खिलाफ फ्रेंडली मैच खेल रहे थे।