Team India: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में भारत का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने ग्रुप स्टेज में खेले सभी 7 मुकाबलों में जीत हासिल की है। इसके साथ ही रोहित एंड कंपनी 14 अंकों के साथ सेमीफाइनल के लिए आधिकारिक रूप से क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी।
भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का भी सेमीफाइनल में प्रवेश करना लगभग तय हो चुका है। मगर इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि टीम इंडिया (Team India) फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहेगी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि फाइनल में भारत का सामना किस टीम के साथ होगा।
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी
ऑस्ट्रेलिया का दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि भारत (Team India) फाइनल में पहुंचने में सफल रहेगा। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि ऑस्ट्रेलिया भी अपना सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में प्रवेश करेगा, जहां भारत से उसका सामना होगा। नाथन लियोन ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत करते हुए कहा,
“मैं ईमानदारी से मानता हूं कि वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होगा। इस समय भारत मेरे लिए नंबर वन टीम है। ऑस्ट्रेलिया और भारत का फाइनल देखना रोमांचक होगा। भारत पर भी पूरे देश का दबाव होगा, जो उनसे जीत की उम्मीद कर रहे हैं और उनके प्रशंसक काफी भावुक भी रहते हैं।”
फ़िलहाल कुछ ऐसी ही अंक तालिका की समीकरण
अंक तालिका की वर्तमान स्थिति के अनुसार दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा, क्योंकि दोनों टीमें इस समय क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। मगर चौथे स्थान के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड इस पोजीशन के प्रबल दावेदार हैं। इनमें से जो भी टीम चौथे पायदान के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहती है, उसका सामना सेमीफाइनल में भारत (Team India) से होगा।
आपको बता दें कि भारत ने इस वर्ल्ड कप में अब तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है। वहीं, कंगारुओं ने अपने शुरूआती दो मैच बैक टू बैक गंवाएं थे। मगर इसके बाद उन्होंने जबर्दस्त वापसी करते हुए लगातार 4 मैच जीत लिए हैं। अब सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए उन्हें शेष 3 में से 2 मैच जीतने होंगे।