टी20 के आने से क्रिकेट (Cricket) जगत में अब चौके और छक्के जयद ही देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में यदि किसी टीम को 50 ओवर के मुकाबले में आखरी 6 गेंद पर 4 रन बनाने हों और उसके हाथ में 5 विकेट बचे हों तो उसकी जीत लगभग पक्की मानी जा सकती है। परंतु, ऑस्ट्रेलिया में महिला घरेलू लिस्ट-ए टूर्नामेंट के दौरान बेहद ही रोमांचक फाइनल मैच देखने को मिला। इसके बारे में सुनकर आपने अंदर भी अजीब सा रोमांच जाग उठेगा और इस आखरी ओवर को देखने के लिए उत्सुक भी हो जाएंगे।
क्रिकेट इतिहास का सबसे रोमांचक मैच
इस मैच के अंत को देखने के बाद यह कहना मुश्किल नहीं होगा कि यह मुकाबला क्रिकेट (Cricket) का सबसे रोमांचक मैच बन गया है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया में महिला घरेलू लिस्ट-ए टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में साउथ ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया की महिला टीम आमने-सामने थीं। हालाँकि बारिश के कारण इस मैच में दूसरी पारी के 3 ओवरों को कप कर दिया गया था।
मैच एक सामान्य अंदाज में समाप्ति की ओर जा रहा था। 46 ओवर के बाद आखरी ओवर में जीत के लिए साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम को मात्र 4 रनों की ओर दरकार थी। सभी क्रिकेट (Cricket) प्रेमियों को इसका जरा सा भी अंदाजा नहीं था कि आगे क्या होने वाला है। तस्मानिया की महिला टीम की ओर से आखरी ओवर फेंकने आई साराह कोयटे ने अंत में आकर गेम ही बदल दिया।
One of the wildest finishes to a cricket match condensed down to a minute.
You're welcome #WNCLFinal pic.twitter.com/97hUMPcuxE
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 25, 2023
आखरी ओवर में गिरे 5 विकेट
आपको बताते चलें कि लास्ट ओवर कि पहली ही बॉल पर साराह कोयटे ने साउथ ऑस्ट्रेलिया की एक खिलाड़ी को बोल्ड कर दिया। दूसरी गेंद पर एक रन बना तो वहीं तीसरी गेंद पर जिमी बेर्सी स्टंप आउट हो गईं। इसके बाद चौथी गेंद पर अमांडा भी रन आउट हो गईं। इस प्रकार से पहली 4 गेंद पर मात्र रन बना। अब 2 गेंद पर जीत के लिए 3 रन बनाने थे।
5वीं गेंद पर कोयटे ने एला विल्सन को भी एलबीडब्ल्यू आउट कर साउथ ऑस्ट्रेलिया को 9वां झटका दे दिया। लास्ट बॉल पर एलिसु मुस्वांगा मात्र 1 रन बनाकर रनआउट हो गईं। इसी तरह अंतिम ओवर में साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम के 5 विकेट गिर गए। तस्मानिया ने इस तरह से यह मैच एक रन से जीत लिया और ऑस्ट्रेलिया में महिला घरेलू लिस्ट-ए टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया।
इसे भी पढ़ें:-
32 साल के खिलाड़ी को भारत का कप्तान बनाने का हुआ ऐलान, इस खतरनाक टीम के खिलाफ संभालेंगे कमान