The Name Of The New Test Captain Of Team India Is Final, After Rohit Sharma, This Player Will Take Responsibility

Team India: बीते दिनों ऑस्ट्रलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। कंगारू टीम ने भारतीय टीम (Team India) को 3-1 से शिकस्त दी थी। इस सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे। जिसके बाद रोहित की कप्तानी की कड़ी आलोचना हुई थी।

साथ ही रोहित को कप्तानी से हटाए जाने की मांग भी उठ रही थी। बहरहाल, रोहित शर्मा के टेस्ट करियर से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है। खबरों की माने तो बीसीसीआई ने भारत के नए टेस्ट कप्तान का नाम फाइनल कर लिया है।

रोहित शर्मा की कप्तानी से हो सकती है छुट्टी

Team India
Team India

भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान को लेकर जल्द बड़ा बदलाव हो सकता है। खबरों की माने तो टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का टेस्ट करियर जल्द खत्म हो सकता है। दरअसल, भारतीय टीम को कुछ ही महीनों में इंग्लैंड का दौरा करना है। इस  दौरे पर भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारतीय सिलेक्टर्स इंग्लैंड दौरे के लिए रोहित शर्मा के चयन के मूड में नहीं हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर हिटमैन को टेस्ट टीम से बाहर किया जाता है तो फिर टीम की कमान कौन संभालेगा?

यह भी पढ़ें: नई 15 सदस्य टीम इंडिया का हुआ ऐलान, सचिन तेंदुलकर बने कप्तान, तो युवराज-रैना समेत कई खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका

ये खिलाड़ी संभलेगा टीम इंडिया की जिम्मेदारी

Team India
Team India

सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा की जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का कप्तान बनना लगभग तय माना जा रहा है। आपको बता दें, गिल को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम (Team India) का उपकप्तान बनाया गया है। इससे यह भी संकेत मिलता है कि उन्हें भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। गिल ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद जिम्बाब्वे में पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी भारत की कप्तानी की।

टेस्ट सीरीज में कुछ ऐसे है आंकड़े

Team India
Team India

26 वर्षीय शुभमन गिल ने भारतीय टीम (Team India) के लिए साल 2020 में टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए 32 टेस्ट मैचों में 1893 रन बनाए, इस दौरान उनके। आले से 5 शतक और 7 अर्धशतक निकले है।

राहुल-राणा बाहर, पंत-शमी की एंट्री, बांग्लादेश के खिलाफ भारत की प्लेइंग XI हुई फिक्स