Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फ्रेंचाइजियों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल 2024 के लिए आयोजित हुए मिनी ऑक्शन से पहले 11 खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सभी को हैरान कर दिया था। मगर अब विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम आरसीबी से रिलीज़ हुए एक खिलाड़ी ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से पाकिस्तानी टीम की हवा निकाल दी है। उन्होंने चौकों छक्कों की बरसात करते हुए बेहद कम गेंदें खर्च करते हुए शतक जड़ दिया। आइये आपको बताते है कि कौन है ये खिलाड़ी और क्यों आरसीबी ने इसे धक्के मारकर अपनी टीम से बाहर किया।
इस कीवी बल्लेबाज ने निकाली पाकिस्तान की हवा
न्यूजीलैंड के धाकड़ सलामी बल्लेबाज फिन एलन पाकिस्तान के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में शानदार बल्लेबाजी कर रहे है। उन्होंने पहले मुकाबले में 34 और दूसरे मुकाबले में 74 रन बनाए थे। मगर तीसरे मुकाबले में उन्होंने शानदार शतक जड़ सभी को अपना दीवाना बना दिया है।
एलन ने इस मुकाबले में केवल 62 गेंदों में 137 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 16 छक्के भी जमाए। उन्होंने महज 48 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया था। पाकिस्तानी गेंदबाज़ों को उनके खिलाफ कोई कमजोर कड़ी नहीं मिली, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया और मैदान के हर कोने में शॉट खेले।
RCB ने किया फिन एलन को रिलीज़
फिन एलन को विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम आरसीबी ने आईपीएल 2021 में जोश फिलिप के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया था। इसके बाद आईपीएल 2022 के ऑक्शन में उन्होंने इस कीवी बल्लेबाज को खरीब लिया। हालांकि, उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका। आईपीएल 2023 में भी वे बैंगलोर का हिस्सा थे, लेकिन आरसीबी के पास ओपनिंग के काफी सारे विकल्प है, जिसके चलते उन्हें इस सीजन भी बेंच गर्म करनी पड़ी। वहीं, आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले उन्हें फिन को रिलीज़ कर दिया गया।
आरसीबी से रिलीज़ होने के बाद 24 साल के फिन एलन ने ऑक्शन में भी अपने नाम दिया। उन्होंने अपना बेस प्राइस 75 लाख रूपए रखा था, लेकिन उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला।
यह भी पढ़ें: रहाणे-पुजारा-पंत की हुई वापसी, तो ये 2 खिलाड़ी हुए बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान