IPL 2025 : आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी के बाद से ही फैंस के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है की इंडियन प्रीमियर लीग की प्रमुख टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम का अगला कप्तान कौन हो सकता है? ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही थी की विराट कोहली एक बार फिर से आरसीबी की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते है। हालांकि अब प्रशंसकों का यह मानना है कि बेंगलुरू की फ्रेंचाईजी भारतीय टीम के धाकड़ खिलाड़ी को आईपीएल 2025 (IPL 2025) सीजन के लिए अपने टीम का कप्तान बना सकती है।
IPL 2025: यह धाकड़ खिलाड़ी हो सकता है RCB का कप्तान
मौजूदा समय में भारत में टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले घरेलू टूर्नामेंट सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने अपने बेहतरीन बल्लेबाजी और कप्तानी से सबको खूब प्रभावित किया है। उनकी कप्तानी में मध्य प्रदेश की टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है, जहां पर टीम का मुकाबला श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली मुंबई की टीम से होगा। फैंस यह संभावना व्यक्त कर रहे है कि आरसीबी की फ्रेंचाईजी रजत पाटीदार को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए टीम का कप्तान बना सकती है।
शानदार फार्म में चल रहा धाकड़ खिलाड़ी
टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी रजत पाटीदार मौजूदा समय में खेली जा रही सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने बल्ले से धमाल मचाते हुए नजर आ रहे है। इन्होंने इस टूर्नामेंट में खेली गई 8 पारियों में 49.57 की औसत से 347 रन बनाने में सफल रहे है, यह टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए है। इनसे आगे अजिंक्य रहाणे और सकीबुल गनी हैं।
यह भी पढ़ें: नेटफ्लिक्स की 3 टॉप वेब सीरीज, जिन्हें दुनियाभर में खूब देखा गया, बन गई 2024 की फेवरेट
इस तरह रहा है आईपीएल करियर
भारतीय टीम (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को लेकर यह संभावना व्यक्त की जा रही है की वह आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) का नेतृत्व कर सकते है। इंडियन प्रीमियर लीग में बतौर खिलाड़ी भी रजत के आंकड़े शानदार रहे है, धाकड़ खिलाड़ी ने 27 मुकाबलों की 24 पारियों में 34.73 की औसत से 799 रन बनाएं है। धाकड़ खिलाड़ी के बल्ले से आईपीएल में 7 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: बारिश ने गाबा टेस्ट में मचाया तांडव, जानिए आखिरी 4 दिन खेला जाएगा मैच या नहीं?