टीम इंडिया (Team India) इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां वह कैरीबियन धरती पर तीनों फॉर्मेट में 11 सीरीज खेलेगी। जिनमें से टेस्ट सीरीज को भारत में 10 से जीत लिया और उसके बाद अब 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी 2 मैच हो चुके हैं। जिसमें एक मैच भारत ने जीता तो वहीं एक मैच वेस्टइंडीज के नाम रहा। लेकिन इन दोनों सीरीज में सबसे कॉमन यह देखने को मिल रहा कि एक भारतीय टीम (Team India) को एक ऐसा खिलाड़ी मिल गया, जो केएल राहुल (KL Rahul) को रिप्लेस कर सकता है। उस खिलाड़ी के होते हुए केएल राहुल की टीम में जरूरत नहीं है।
ये खिलाड़ी करेगा केएल राहुल को रिप्लेस

आपको बताते चलें कि शनिवार 29 जुलाई 2023 को खेले गए भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे वनडे मैच में बतौर सलामी बल्लेबाज उतरे ईशान किशन (Ishan Kishan) ने एक बार फिर से प्रभावित किया। उन्होंने इस मैच में 55 बॉल में 55 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके तथा एक बेहतरीन छक्का भी देखने को मिला। उन्होंने आईपीएल 2023 में 16वें सीजन के बाद इस पूरी सीरीज में भी टीम इंडिया (Team India) के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है।
यही कारण है कि उन्हें अब केएल राहुल की जगह पर परमानेंट स्थान देने को लेकर सोशल मीडिया और क्रिकेट के तमाम दिग्गजों में चर्चा शुरू हो गई है। बीसीसीआई भी कुछ समय बाद इस निर्णय पर मुहर लगा देगी। टीम इंडिया (Team India) के लिए यह वास्तव में शुभ संकेत हैं कि केएल राहुल के रिप्लेस में एक बाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर भारतीय टीम को मिलने जा रहा है। यह तमाम क्वालिटी इससे पहले केएल राहुल में भी थीं।
ईशान किशन ने इस सीरीज में किया प्रभावित

गौरतलब है कि इस पूरे दौरे के दौरान ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपने बल्ले से तमाम फैंस का दिल जीता है। हालांकि उन्हें इस सीरीज में ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। लेकिन जब भी उन्हें बैटिंग मिली तब उन्होंने अपने बल्ले से खूब रन बरसाए हैं। उनकी आखिरी तीन पारियों के बारे में बात करें तो दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 34 बॉल पर नाबाद 52 रन बनाए। वहीं पहले वनडे मैच में उन्होंने 46 बॉल में 52 रन बनाए। तो अब दूसरे वनडे मैच में भी उन्होंने 55 बॉल में 55 रन बनाकर टीम इंडिया (Team India) के लिए बेहतरीन योगदान दिया।
इसे भी पढ़ें:- ‘इससे अच्छा तो रियान पराग खेल लेता है..’ मौका मिलने के बावजूद फेल हुए संजू सैमसन, तो फैंस ने मीम्स की कर डाली बरसात