Ipl में कौड़ियों के भाव बिकने वाले खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में ढहाया कहर, चुन - चुनकर की गेंदबाजों की पिटाई

Ranji Trophy: भारत में रणजी 2024-25 का दूसरा चरण जारी है। जिसका आगाज 23 जनवरी से हो चुका हैं। आपको बता दें, रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में कई दिग्गज खिलाड़ी अपने फॉर्म की तलाश में उतरे है। जहां एक तरफ कई स्टार खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भी फ्लॉप साबित हुए तो वही कई युवा खिलाड़ियों ने कहर बरपाया है। इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे है। जिसे आईपीएल 2025 के लिए फ्रेंचाइजी ने बेहद ही कम दाम में खरीदा है। लेकिन इस खिलाड़ी ने रणजी में गेंदबाजों की जमकर धुलाई कर दी है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी…

रणजी में इस खिलाड़ी ने ढहाया कहर

Andre Siddharth
Andre Siddharth

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है वे तमिलनाडु के बल्लेबाज आंद्रे सिद्धार्थ हैं। इस खिलाड़ी ने बीते दिन अपना पहला फर्स्ट क्लास शतक जड़कर सुर्खियां बटोरीं। रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में तमिलनाडु का मैच चंडीगढ़ से खेला जा रहा है, जिसमें 18 वर्षीय आंद्रे सिद्धार्थ छठे क्रम पर बल्लेबाजी करने आए। तमिलनाडु ने 37वें ओवर में 126 रन के स्कोर पर चौथा विकेट गंवा दिया था। लेकिन सिद्धार्थ ने आते ही तेज गति से रन बनाए और 143 गेंदों में 106 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाए। आंद्रे की इस जबरदस्त पारी के चलते तमिलनाडु की टीम अपनी पहली पारी में 301 रनों के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।

यह भी पढ़ें: 38 चौके – 3 छक्के, रणजी में गरजा रोहित का बल्ला, तूफानी तिहरे शतक से आलोचकों को मुँह किया बंद

IPL 2025 के लिए इस टीम का बने हिस्सा

Andre Siddharth
Andre Siddharth

आपको बता दें, रणजी (Ranji Trophy) में कहर बरपाने वाले इस खिलाड़ी को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 30 लाख रुपए में अपनी स्क्वाड में शामिल किया था। जिसका मतलब सिद्धार्थ इस बार चेन्नई की टीम से खेलते नजर आएंगे। वहीं इस खिलाड़ी के रिकॉर्ड को देखा जाए तो उन्होंने अबतक 5 फर्स्ट क्लास मैचों में 400 से अधिक रन बनाने के साथ एक शतकीय और 4 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं। वहीं लिस्ट-ए फॉर्मेट में इस 18 साल के खिलाड़ी ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं और उसमें उन्होंने 20 के औसत से कुल 40 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी में सिर्फ 21 साल के खिलाड़ी ने मचाया तहलका, 9 विकेट लेकर टीम इंडिया में ठोकी दावेदारी