Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का इतिहास काफी पुराना है। इस मेगा इवेंट की शुरुआत 1998 में हुई थी। आपको बता दें, भारतीय टीम अब तक कुल 4 बार चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के फाइनल में अपनी जगह बना चुका है। भारतीय टीम 2000, 2002, 2013 और 2017 के खिताबी मैच में पहुंची, जिसमें 2 बार फाइनल अपने नाम किया। इन सब बीच क्या आप जानते है कि चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सिर्फ एक ही ऐसा भारतीय खिलाड़ी है, जिसने फाइनल मैच में सेंचुरी जड़ी थी। तो आइए जानते है इस खिलाड़ी के बारे में…
इस खिलाड़ी ने Champions Trophy में जड़ा था शतक
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के इतिहास में जिस भारतीय खिलाड़ी ने फाइनल में शतक जड़ा था। वो कोई और नहीं बल्कि पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी-2000 के फाइनल में ये कारनामा किया था। आपको बता दें, नैरोबी में 15 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए इस खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी थी। कप्तान सौरव गांगुली ने सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 141 रन की साझेदारी की।
9 चौके और 4 छक्के की मदद से जड़ा शतक
इस मुकाबले में गांगुली ने 130 गेंदों में 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 117 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने राहुल द्रविड़ के साथ दूसरे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की। द्रविड़ 22 रन बनाकर आउट हुए, जबकि तेंदुलकर ने 83 बॉल में 69 रन की पारी खेली, जिसमें 11 बाउंड्री शामिल थीं।
विराट कोहली से है रंजिश
भारतीय पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली का विवादों से काफी गहरा रिश्ता है। ऐसे में भारत के दो पूर्व कप्तानों की बीच की लड़ाई काफी बड़ी है। 2021 में विराट कोहली खराब फॉर्म और आईसीसी टूर्नामेंट्स में जीत हासिल करने में नाकामयाब होने के बाद कोहली से वनडे की कप्तानी छीन ली। तब से ही उनके और गांगुली के बीच मनमुटाव की खबरें सामने आई थीं।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W, रविंद्र जडेजा का रणजी ट्रॉफी में तहलका, ऋषभ पंत समेत 5 बड़बोले बल्लेबाजों को दिखाया आईना