Team: क्रिकेट जगत में इन दिनों एशिया कप 2025 की धूम मची हुई है। 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाना है। इन सब के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है। इस सीरीज़ को लेकर चयनकर्ताओं ने कुछ दिलचस्प फैसले लिए हैं।
सबसे खास बात यह रही कि इस बार टीम (Team) में ऐसे पांच खिलाड़ी शामिल किए गए हैं, जिन्होंने आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से खेलते हुए अपनी पहचान बनाई है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी20 के लिए घोषित हुई Team

दरअसल न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम (Team) का ऐलान कर दिया है। यह सीरीज़ Chappell-Hadlee Trophy का हिस्सा होगी और इसकी शुरुआत 1 अक्टूबर से बे ओवल, माउंट माउंगानुई में होगी। चयनकर्ताओं ने टीम का चुनाव करते हुए अनुभव और युवाओं का संतुलन साधने की कोशिश की है।
यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,6,6…’ शुभमन गिल ने श्रीलंका के गेंदबाजों को बनाया खिलवाड़, 14 चौके, 2 छक्के लगाकर खेली 116 रनों की पारी
CSK के इन पांच खिलाड़ियों को मिला मौका
सीएसके से खेल चुके जिन खिलाड़ियों को टीम (Team) में जगह मिली है, उनमें मिचेल सेंटनर, रचिन रविंद्र, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी और काइल जेमिसन शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ रहकर धोनी की कप्तानी और ड्रेसिंग रूम कल्चर का हिस्सा रहे हैं।
इसका फायदा अब उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिल रहा है। धोनी के नेतृत्व में सीखे गए अनुशासन और मैच की परिस्थितियों को पढ़ने की क्षमता ही इन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती है।
ऑलराउंडर Team को मजबूती देंगे ये खिलाड़ी
मिचेल सेंटनर और रचिन रविंद्र बतौर ऑलराउंडर टीम (Team) को मजबूती देंगे। वहीं डेवोन कॉनवे को टॉप ऑर्डर में जिम्मेदारी दी जा सकती है, क्योंकि वे पावरप्ले में तेज शुरुआत देने के लिए जाने जाते हैं। मैट हेनरी अपनी स्विंग गेंदबाजी से किसी भी बल्लेबाजी क्रम को मुश्किल में डाल सकते हैं। इसके अलावा, काइल जेमिसन अपनी ऊँचाई और उछाल का फायदा उठाकर मिडिल ओवरों में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।
इस खिलाड़ी को सौंपी गई टीम की कमान
सबसे बड़ी खबर यह रही कि नियमित कप्तान मिचेल सैंटनर पेट की सर्जरी के बाद पूरी तरह फिट नहीं हैं, इसलिए चयनकर्ताओं ने ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। ब्रेसवेल हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छी फॉर्म में नजर आए हैं और उन्हें पहली बार किसी बड़ी सीरीज़ में लीडरशिप का मौका मिला है।
घोषित टीम (Team) में कई बड़े नामों की वापसी हुई है। तेज़ गेंदबाज काइल जेमिसन और बेन सीयर्स को टीम में शामिल किया गया है। इन दोनों के आने से गेंदबाजी विभाग मजबूत माना जा रहा है। वहीं ऑलराउंडर रचिन रविंद्र और बल्लेबाज डेवोन कॉनवे से टीम को बल्लेबाजी में मजबूती मिलने की उम्मीद है। मिडिल ऑर्डर में डैरिल मिशेल और मार्क चैपमैन जैसे भरोसेमंद खिलाड़ी मौजूद हैं, जबकि स्पिन विभाग की कमान अनुभवी ईश सोढ़ी के हाथों में होगी।
ऑस्टेलिया के खिलाफ 3 टी20 के लिए 14 सदस्यीय टीम
माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, डैरिल मिशेल, रचिन रविंद्र, ईश सोढ़ी, काइल जेमिसन, मैट हेनरी, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), जैक फॉल्क्स, बेवन जैकब्स, जैकब डफी, टिम रॉबिन्सन और बेन सीयर्स। यह लाइनअप दिखाता है कि चयनकर्ताओं ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए कई युवाओं को मौका दिया है।
यह भी पढ़ें: धनश्री वर्मा ने सच में ली थी युजवेंद्र चहल से करोड़ों की एलिमनी? सामने आई सच्चाई