The Team Got A Big Shock Amid The World Cup 2023, This Strong Player Was Out Due To A Big Reason.

World Cup 2023 : विश्व कप 2019 का खिताब अपने नाम करने वाली इंग्लैंड के दिन कुछ अच्छे नहीं चल रहे है,जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पहले कमजोर अफगानिस्तान के हाथों हार झेलनी पड़ी,उसके बाद अब वानखेडे स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम को दक्षिण अफ्रीका के हाथों 229 रनों की बड़ी हार झेलनी पड़ी। इस दौरान इंग्लैंड का एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी भी बुरी तरह से चोटिल हो गया है,खबरों के अनुसार उस खिलाड़ी के पूरे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने की पूरी संभावना है।

World Cup 2023 में इंग्लैंड का खिलाड़ी हुआ चोटिल

England Cricket Team
England Cricket Team

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका (ENG vs SA) के बीच खेले गए मुकाबलें में इंग्लैंड की टीम को दक्षिण अफ्रीका ने 229 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। इस मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) को एक और बाद झटका लगा है,टीम के तेज गेंदबाज रीज टॉपले (Reece Topley) फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए और चोट के कारण उन्हे मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा।

अब ऐसी खबर आ रही है की रीज टॉपले (Reece Topley) चोट के कारण पूरे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के टूर्नामेंट से बाहर हो सकते है, रीज टॉपले का बाहर होना इंग्लैंड की टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है। फैंस का ऐसा मानना है की चोटिल रीज टॉपले की जगह इंग्लैंड की टीम में जोफ्रा आर्चर की एंट्री हो सकती है।

यह भी पढ़े,,“उन्होंने मुझे मोटिवेट किया” प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद क्लासेन ने जीता करोड़ों फैंस का दिल, अपनी पारी का सारा श्रेय इस खास शख्स को दे डाला

रीज टॉपले को इससे पहले भी चोट ने किया है परेशान

Reece Topley
Reece Topley

भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के तेज गेंदबाज रीज टॉपले (Reece Topley) चोट की वजह से पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते है। यह पहला मौका नहीं है,जब रीज टॉपले चोट की वजह से किसी बड़े टूर्नामेंट से बाहर होने वाले है। इससे पहले वह पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पूरे टूर्नामेंट से चोट के चलते बाहर हो गए थे। इसके अतिरिक्त वह इस साल आईपीएल 2023 में भी आरसीबी की फ्रेंचाईजी का हिस्सा थे,चोट के चलते ही उन्हे आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट से भी बाहर होना पड़ा।

यह भी पढ़े,,विश्व कप 2023 के रोहित-विराट के लिए आई बड़ी खुशखबरी, भारत का सबसे बड़ा दुश्मन चोटिल होकर टूर्नामेंट से हुआ बाहर

"