Cricketer: भारतीय क्रिकेट हमेशा से नई प्रतिभाओं का स्वागत करने और उन्हें सही मंच देने के लिए जाना जाता है. क्रिकेट से लेकर बाहरी दुनिया तक जहाँ भी देखो लोग लापरवाह ही नजर आते हैं. आखिर इस कलियुगी दुनिया से इंसान जाए तो जाए कहाँ, अगर न्याय मांगने जाए तो वहाँ भी धोखा ही मिलता है. अगर वह अपनी आपबीती बताने जाता है तो अधिकारी वहां भी घुस आते हैं और गंदी-गंदी मांगें करने लगते हैं.
अगर आप अस्पताल जाते हैं तो डॉक्टर आपकी जान बचाने की बजाय आपको सीधे भगवान के पास भेजने की तैयारी में लग जाते हैं. इस बीच आइए जानें कि वो कौन से युवा क्रिकेटर (Cricketer) हैं जिनकी दर्दनाक मौत खराब एम्बुलेंस के कारण हुई.
इस Cricketer की हुई मौत
आपको बता दें कि ओडिशा के गंजम जिले में हुई एक घटना में 19 वर्षीय क्रिकेटर (Cricketer) शंकर महाराणा की सरकारी एंबुलेंस खराब होने से मौत हो गई. यह घटना गुरुवार को खलीकोट घाट इलाके में हुई. क्रिकेट खेलते समय पेट में गेंद लगने से शंकर घायल हो गए थे. स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, ब्रह्मपुर रेफर कर दिया गया।
Also Read…KKR फ्रेंचाइजी में दो पाकिस्तानी खिलाड़ियों की एंट्री, शाहरुख खान के लिए देश से बड़ा हो गया पैसा
जान जाने की वजह

अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई. मृतक शंकर के बड़े भाई सिबा ने बताया कि एंबुलेंस खराब होने के बाद उन्हें दूसरी एंबुलेंस का इंतजाम करने में करीब तीन घंटे लग गए. जब हम अपने भाई को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। ऐतीपुर गांव निवासी क्रिकेटर (Cricketer) शंकर महाराणा (19) गुरुवार दोपहर क्रिकेट खेल रहा था और गेंद उसके पेट में लगने से वह घायल हो गया.
Cricketer के भाई ने लगाया आरोप
क्रिकेटर (Cricketer) के भाई ने आरोप लगाया कि अगर एंबुलेंस खराब न होती तो उनके भाई की मौत नहीं होती। गंजम के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) सुकांत कुमार नायक ने कहा कि उनका “108 एंबुलेंस पर कोई नियंत्रण नहीं है और एंबुलेंस की आवाजाही केंद्रीय स्तर पर नियंत्रित होती है.” सीडीएमओ ने कहा कि वह घटना की जांच करेंगे।
Also Read…48 लाख की नौकरी पर मारी लात, अब UPSC क्लियर करके बनी पुलिस अधिकारी, जानिए कौन हैं अंजलि विश्वकर्मा?