Valentine’s day: मोहब्बत के महीने यानी फरवरी की शुरुआत हो चुकी है। बीते दिन रोड डे मनाया गया तो आज प्रपोज डे के मौके को कपल ने अपने प्यार का इजहार कर खास बनाया। हर कपल प्यार के रंग में डूबा हुआ नजर आ रहा है। 14 फरवरी को वैलेंटाइन (Valentine’s Day) डे मनाया जाएगा। जिसका हर कपल बेसब्री से इंतजार कर रहा है। हर जगह इसे धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में इस दिन को कैसे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन को वहां के युवा कैसे सेलिब्रेट करते हैं। अगर नहीं जानते तो चलिए हम आपको बताते हैं।
पाकिस्तान में बैन है वैलेंटाइन डे
पाकिस्तान में वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) पर प्रतिबंध है। ये बैन पिछले दो-तीन सालों में और कड़ा हो गया है। लोगों के इस दिन सार्वजनिक तौर पर मिलकर प्यार का इजहार करने पर रोक है। पिछले साल इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इस पर प्रतिबंध लगाते हुए कहा था कि ये इस्लाम की शिक्षा के खिलाफ है। ये पश्चिम से आयात हुई संस्कृति की देन है। कोर्ट ने इसके बाद पूरे देश में इसके आयोजन और कवरेज दोनों पर रोक लगा दी थी।
पाकिस्तान में वैलेंटाइन पर मनाया जाता है हाया डे
पाकिस्तान में वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) को पश्चिमी सभ्यता मानते हुए इसका कड़ा विरोध होता है। इसी के चलते इस दिन को वहां हाया डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। पाकिस्तान में हाया डे (Haya Day) का चलन पिछले कुछ सालों में ही देखने को मिला है। जिसमें वैलेंटाइन डे को धर्म के खिलाफ मानते हुए इस दिन का हाया डे रूप में मनाया जाने लगा। वहीं कई धार्मिक संगठनों ने इस दिन को विचेज डे भी नाम दिया हुआ है। वह इस दिन को इसी रूप में मनाते हैं जो चुड़ैल का दिन माना जाता है।
पाकिस्तान पर Valentine’s Day पर निकाला जाता है जुलूस
पाकिस्तान में इस दिन बड़ी संख्या में छात्र और छात्राएं सड़कों पर बैनर और पोस्टर लेकर निकलते हैं और वैलेंटाइन डे के खिलाफ नारेबाजी करते हैं। कई धार्मिक संगठनों द्वारा भी इस दिन वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) के मानने का विरोध किया जाता है और इस दिन वह हाया डे मनाते हुए रैलियां और जुलूस निकालते हैं। रावलपिंडी की जिला कमेटी तो लोगों को इससे दूर रहने के लिए कहते हैं। इसे पाकिस्तानी युवाओं को बिगाड़ने की शादी तक करार दे दिया था। साथ इस कमेटी ने इस दिन युवाओं से मोबाइल फोन दूर रखने की भी मांग की थी।