There-Is-A-Rift-In-Virat-Anushka-Relationship-Avneet Kaur Became The Reason

Virat-Anushka: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Virat-Anushka) के रिश्ते में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने इस सेलिब्रिटी कपल के फैंस को चिंता में डाल दिया है।

इस वीडियो को देखने के बाद लोग कयास लगाने लगे हैं कि दोनों के रिश्ते में खटास आ गई है और वजह बताई जा रही है 23 साल की एक्ट्रेस Avneet Kaur, जिनका एक पोस्ट विराट ने लाइक किया था।

डिनर डेट पर दिखा Virat-Anushka के अनबन का अंदाज़?

दरअसल सोशल मीडिया पर विराट-अनुष्का (Virat-Anushka) के वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों एक डिनर डेट पर साथ पहुंचे। जहां विराट व्हाइट टी-शर्ट में हैं, वहीं अनुष्का जंपसूट पहने नजर आईं।

जब कार से उतरते वक्त विराट ने अनुष्का की मदद के लिए हाथ बढ़ाया, तो अनुष्का ने उनका हाथ पकड़ने से इनकार कर दिया और अकेले आगे बढ़ गईं। विराट चुपचाप उनके पीछे चलते नजर आए। विराट-अनुष्का (Virat-Anushka) के इस क्लिप को देखने के बाद लोगों ने खूब रिएक्ट किया है।

यह भी पढ़ें-‘Operation Sindoor’ के बाद पाक से भारत आया ये खिलाड़ी, बाबर की टीम को छोड़ PBKS में हुआ शामिल

फैंस ने जोड़ा अवनीत कौर से कनेक्शन

विराट-अनुष्का (Virat-Anushka) के इस क्लिप को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का दावा है कि अनुष्का का ये बर्ताव विराट द्वारा अवनीत कौर का इंस्टाग्राम पोस्ट लाइक करने की वजह से है। एक यूजर ने लिखा, “अब एल्गोरिदम समझाएंगी भाभी जी चीकू भैया को।”

जहां कुछ लोग इस वीडियो को मज़ाक में ले रहे हैं, वहीं विराट-अनुष्का (Virat-Anushka) के फैंस इससे काफी नाराज़ हैं। उनका कहना है कि इस क्लिप से किसी रिश्ते पर सवाल उठाना सही नहीं है। कई फैंस ने यह वीडियो इंटरनेट से हटाने की मांग भी की है ताकि अफवाहें फैलने से रोका जा सके।

फैंस बोले- कैमरे के सामने कुछ और, अंदर की कहानी कुछ और!

वायरल वीडियो को लेकर कई यूजर्स का कहना है कि कैमरे के सामने भले ही अनुष्का ने विराट को इग्नोर किया हो, लेकिन हो सकता है ये सिर्फ एक पल का मूड हो। कई लोगों ने लिखा कि एक रिश्ते को परखने के लिए सिर्फ चंद सेकंड की फुटेज काफी नहीं होती।

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब विराट-अनुष्का (Virat-Anushka) की पर्सनल लाइफ को लेकर अफवाहें उड़ रही हैं, लेकिन दोनों ने हमेशा अपने मजबूत रिश्ते से ऐसी बातों को गलत साबित किया है। अब देखना है कि ये वायरल वीडियो उनके रिश्ते पर कितना असर डालता है।

यह भी पढ़ें-विराट कोहली को भी अब ले लेना चाहिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, ये 3 कारण चीख-चीख कर दे रहे हैं गवाही

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...