IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इन दिनों 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। जिसमें दोनों टीमों 1-1 की बराबरी पर हैं। अब इस सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाना है। वहीं अगले मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं, क्योंकि उनका नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने का दांव सफल साबित नहीं हुआ। ऐसे में माना जा रहा है कि फिर से ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं।
ओपनिंग करते नजर आएंगे रोहित शर्मा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों टेस्ट मैचों (IND vs AUS) में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने ओपनिंग की है। लेकिन वे दोनों ही मैचों में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। साथ ही मिडिल ऑर्डर में कप्तान रोहित शर्मा भी अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाए। इसी वजह से कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स रोहित को फिर से टॉप ऑर्डर में ही बल्लेबाजी की सलाह दे रहे हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का भी मानना है कि रोहित को पारी का आगाज करना चाहिए। अगर रोहित शुरुआत में तेजी से रन बनाते हैं तो वह बाद में शतक भी बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6….बर्थडे के मौके पर युवराज सिंह ने काटा बवाल, 240 के स्ट्राइक रेट से कूट दिए 60 रन
पांच या छह नंबर पर खेलें केएल राहुल
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने केएल को लेकर कहा कि हमें याद रखना चाहिए कि राहुल ने पारी का आगाज क्यों किया था। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि रोहित पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थे। मैं समझ सकता हूं कि दूसरे टेस्ट (IND vs AUS) में उन्हें सलामी बल्लेबाज के रूप में क्यों रखा गया, उन्होंने जायसवाल के साथ 200 से अधिक रन की साझेदारी की। लेकिन अब जब वह इस टेस्ट में रन नहीं बना पाए तो मुझे लगता है कि राहुल को नंबर पांच या नंबर छह पर वापस जाना चाहिए और रोहित को पारी का आगाज करना चाहिए। अगर रोहित शुरुआत में तेजी से रन बनाते हैं तो वह बाद में शतक भी बना सकते हैं।
गाबा टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग XI
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल,विराट कोहली, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा,नितीश रेड्डी,रविंद्र जडेजा/वाशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
यह भी पढ़ें: बाबर और रिजवान नहीं, ये 2 खिलाड़ी हैं टीम इंडिया के लिए खतरा, हर टूर्नामेंट में ढाते हैं कहर