T20 World Cup 2024 :आईसीसी का अगला टूर्नामेंट टी20 विश्व कप 2024 है,जो अगले साल जून में संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा। टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat kohli) के खेलने पर संशय बना हुआ है। ऐसे में इन दोनों दिग्गज क्रिकेटरों की जगह टीम इंडिया में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा? इस बात को लेकर तमाम प्रकार की चर्चाएं चल रही है। आगे हम ऐसे ही दो खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों की जगह ले सकते है।
ये खिलाड़ी खेल सकते है T20 World Cup 2024
भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दिग्गज बलेबाज़ विराट कोहली (Virat kohli) का टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया के लिए खेलने पर संशय बना हुआ है। ऐसे में उनकी जगह भारतीय टीम के चयनकर्ता किसे मौका देंगे? इसको लेकर फैंस के बीच खूब वार्तालाप हो रहा है। कुछ लोगों का ऐसा मानना है की इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों की जगह टीम टी20 वर्ल्ड कप में युवा भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और यशवी जायसवाल को शामिल किया जा सकता है। दोनों ही खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है,और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था।
लंबे समय से बाहर है रोहित शर्मा और विराट कोहली
भारतीय टीम (Team India) के दोनों दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat kohli) टी20 विश्व कप 2022 में भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद से ही यह दोनों खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट से दूर है। ऐसे में टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सीधे इन दोनों खिलाड़ियों की टीम इंडिया में वापसी कर पाना मुश्किल लग रहा है। ऐसे में इसकी पूरी संभावना है की इन दोनों खिलाड़ियों की जगह युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaysawal) को इनकी जगह टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वाड में रखा जाए।