There Is Mourning In The Cricket World Before Ipl 2024, This Player Met With A Road Accident

IPL 2024: क्रिकेट जगत इन दिनों पलके बिछा कर इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण (IPL 2024) के शुरू होने का इंतज़ार कर रहा है। सीजन का पहला मैच 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच खेला जाएगा। हालांकि, इसी बीच क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर भी सामने आई है। क्रिकेट जगत का एक जाना माना खिलाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गया है। आइये आपको इस घटना की विस्तार से जानकारी देते हैं।

सड़क हादसे की चपेट में आया क्रिकेटर

Rode Accident
Rode Accident

दरअसल, श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी लाहिरु थिरीमाने (Lahiru Thirimanne) का 14 मार्च को कार एक्सीडेंट हो गया। यह दुर्घटना श्रीलंका में अनुराधापुरा नामक स्थान पर हुई। बताया जा रहा है कि थिरीमाने जिस कार में सवार थे, वो एक मिनी ट्रक से टकरा गई, जिससे दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

थिरीमाने की गाड़ी का आगे का हिस्सा तो बुरी तरह कुचल गया है। हालांकि, राहत की बात रही कि हादसे में कोई भी गंभीर रूप से चोटिल नहीं हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार थिरीमाने को हल्की चोट आई है, लेकिन अब वो पूरी तरह सुरक्षित हैं। आपको बता डेनम कि लाहिरु थिरीमाने इस समय श्रीलंका में जारी लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी 2024 में खेल रहे हैं और इसी सिलसिले में अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे।

यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या को MI का कप्तान बनाने का फैसला सही या गलत? IPL 2024 से पहले जानिए पूरा समीकरण

Lahiru Thirimanne की टीम ने जारी किया स्टेटमेंट

Lahiru Thirimanne
Lahiru Thirimanne

लाहिरु थिरीमाने लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी 2024 में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की टीम का हिस्सा हैं। इस हादसे के बाद न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि थिरीमाने और उनका परिवार गाड़ी में एकसाथ यात्रा कर रहा था और भाग्य से दुर्घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। हालांकि, सभी को जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।

गौरतलब है कि थिरीमाने (Lahiru Thirimanne) ने साल 2022 में इंटनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने अपने करियर में 43 टेस्ट मैच खेले, जिनमें उन्होंने 2,080 रन बनाए। वहीं, अपने करियर में खेले 127 वनडे मैचों में उन्होंने श्रीलंका के लिए 3,194 रन बनाए। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 7 शतक और 31 अर्धशतक दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग: दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2024 से पहले 21 साल के इस विदेशी बल्लेबाज पर खेला दांव, इस खिलाड़ी को करेगा रिप्लेस

"