Team India : भारतीय टीम इन दिनों रोहित शर्मा के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका में मेजबान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है,सीरीज के पहले मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को 32 रन और पारी से मात दे दिया है। जिसके बाद भारतीय फैंस में निराशा देखने को मिल रही है। विश्व कप 2023 के बाद भारतीय फैंस को ऐसी आशा थी की टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका को उसके घर में सीरीज हराएगी लेकिन यह भी भारतीय टीम के हाथ निराशा ही लगी। ऐसे में फैंस का यह मानना है की दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है।
Team India के प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव?
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेली जा रही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है। टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा,जिसके बाद फैंस का यह मानना है की पहले टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल आर आश्विन (R Ashwin) तथा सेंचुरियन टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू करने वाले भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है।
इन खिलाड़ियों की होगी प्लेइंग XI में एंट्री
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी 2024 से 7 जनवरी 2024 के बीच केपटाउन में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडर आर आश्विन की जगह टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) तथा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की जगह युवा गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है। रोहित शर्मा के अगुवाई में भारतीय टीम की कोशिश होगी अंतिम टेस्ट मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर की जाए। आइए एक नजर दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित अंतिम-11 पर डालते है।
दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा(कप्तान),यशस्वी जायसवाल,शुभमन गिल,विराट कोहली,श्रेयस अय्यर,केएल राहुल,रवींद्र जडेजा,शार्दूल ठाकुर,जसप्रीत बुमराह,आवेश खान,मोहम्मद सिराज
यह भी पढ़े,,RCB ने जिसे धक्के देकर निकाला बाहर, उसी ने कर दिया चमत्कार, अचानक बन गया इस टीम का कप्तान