Cricket: क्रिकेट के मैदान पर ऐसा नज़ारा बहुत कम देखने को मिलता है, जहाँ हर गेंद विकेट में बदल जाए। लेकिन इस मैच में जो हुआ, उसने सभी दर्शकों को हैरान कर दिया। एक गेंदबाज़ ने लगातार छह गेंद फेंकी और हर डिलीवरी पर बल्लेबाज़ पवेलियन लौटता गया। स्कोरकार्ड पर बस ‘W, W, W, W, W, W…’ ही लिखा जा रहा था और मैदान तालियों से गूंज उठा।
इंग्लैंड में हुआ चमत्कार

दरअसल, ये करिश्मा इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट (Cricket) में हुआ। लंकाशायर की टीम के गेंदबाज़ ने T20 मुकाबले में इतिहास रच दिया। 4 जुलाई को नॉर्थैम्पटनशायर के खिलाफ उसने लगातार चार गेंदों पर चार विकेट झटके। इस दौरान उसने हैट्रिक भी पूरी की। लेकिन असली धमाका अगले ही दिन हुआ।
क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें
6 गेंदों में 6 विकेट
5 जुलाई यानि मैच के अगले दिन डर्बीशायर के खिलाफ मैच में लंकाशायर ने शुरुआत में ही दो और विकेट चटका दिए। यानी, टीम ने दो अलग-अलग मैचों की लगातार 6 गेंदों में 6 विकेट हासिल कर लिए। इस कारनामे ने क्रिकेट (Cricket) की दुनिया में तहलका मचा दिया। हालांकि इनमें से चार विकेट एक ही गेंदबाज़ के नाम रहे और बाकी दो किसी दूसरे गेंदबाज़ ने लिए, लेकिन टीम का यह रिकॉर्ड किसी चमत्कार से कम नहीं।
लंकाशायर ने रचा इतिहास
लंकाशायर ने न सिर्फ ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया बल्कि मुकाबले में शानदार जीत भी दर्ज की। डर्बीशायर के खिलाफ बल्लेबाज़ी में फिल सॉल्ट और जोस बटलर ने गज़ब का प्रदर्शन किया। फिल सॉल्ट ने 57 गेंदों पर 80 रन बनाए, वहीं बटलर ने सिर्फ 42 गेंदों में 54 रन ठोक डाले। बहरहाल क्रिकेट (Cricket) में अनोखे रिकॉर्ड रोज़ बनते हैं, लेकिन 6 गेंद पर 6 विकेट का यह कारनामा आने वाले समय में लंबे वक्त तक याद रखा जाएगा।