Rachin Ravindra : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बीच में ही आईपीएल 2024 (IPL 2024) की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। आईपीएल कमेटी ने सभी फ्रेंचाईजियों से रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट मांगी थी। वहीं भारत में खेले जा रहे विश्व कप 2023 में उन खिलाड़ियों पर सभी टीमों की नजर रही होगी,जो खिलाड़ी अभी आईपीएल में किसी टीम का हिस्सा नहीं रहे है। न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) उन्ही खिलाड़ियों में से एक है,जो अभी तक किसी आईपीएल टीम के साथ नहीं जुड़े है। ऐसे में इस साल नीलामी में कौन-कौन सी टीम इन्हे अपने स्क्वाड में शामिल कर सकती है? आगे हम इसी पर विस्तार से चर्चा करने वाले है।
रचिन रविंद्र के लिए इन 3 टीमों के बीच हो सकती है जंग

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के दौरान न्यूज़ीलैंड के क्रिकेटर रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने शानदार प्रदर्शन किया। वह एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाते है लेकिन वह गेंद से उतने प्रभावी नहीं हुए,जितना उन्होंने अपने बल्ले से प्रभाव छोड़ा है, रचिन रविंद्र के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए फैंस के बीच इस बात की चर्चा बहुत तेज है की इन्हे कौन सी आईपीएल टीम अपने पलड़े में शामिल कर सकती है।
कुछ फैंस का ऐसा मानना है की इन्हे अपनी टीम में शामिल करने के लिए आईपीएल 2024 (IPL 2024) की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू,पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच हो सकती है। इन तीनों ही टीमों को ऐसे ही ऑलराउंडर खिलाड़ी की तलाश है।
विश्व कप 2023 में Rachin Ravindra का प्रदर्शन

भारत में खेले जा रहे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में मेजबान भारत से ही मिली हार के बाद न्यूज़ीलैंड की टीम वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो चुकी है लेकिन न्यूज़ीलैंड के क्रिकेटर रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 10 मैचों की 10 पारियों में 64.22 की औसत सए 578 रन बनाए है। इस दौरान इनके बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक निकले है।
इस युवा खिलाड़ी ने अपने बल्लेबाजी से पूरी दुनियाँ को प्रभावित किया है और अपने नाम का डंका पूरे विश्व में बजाय है। इन्होंने गेंदबाजी के दौरान 10 मैचों की 9 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए है। इनके इस प्रदर्शन के बाद आईपीएल 2024 (IPL 2024) के नीलामी में बड़ी प्राइस मिलन लगभग तय माना जा रहा है।