T20 World Cup 2024 : 2 जून से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप 2024 के लिए सभी टीमों को 1 मई से पहले अपने स्क्वाड को घोषित करना है। ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है की भारतीय टीम की चयन समिति इस महीने के अंतिम सप्ताह में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान कर सकते है। इस दौरान फैंस के बीच उन खिलाड़ियों की खूब चर्चा हो रही है, जो मौजूदा समय में चोटिल है और टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से वह बाहर हो सकते है। इनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे है जिनका मेगा ईवेंट के लिए भारतीय दल में चयन पक्का माना जा रहा था।
T20 World Cup 2024 से बाहर हो सकते है ये खिलाड़ी

जून में संयुक्त राज्य अमेरिका एवं वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है,जिसके लिए जल्द ही टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड की घोषणा की जा सकती है। इस दौरान प्रशंसकों का यह कहना है की जो खिलाड़ी इस समय चोटिल है मेगा ईवेंट में टीम इंडिया के स्क्वाड से बाहर रह सकते है। चोटिल खिलाड़ियों में मोहम्मद शमी और शिखर धवन जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल है। इनमे से विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का चयन लगभग तय माना जा रहा था।
यह भी पढ़ें : ‘उसने GT को बर्बाद कर दिया’, गुजरात की लगातार हार पर भड़का ये दिग्गज, हार्दिक पांड्या को सुनाई जमकर खरी खोटी
चोट के चलते क्रिकेट से दूर है ये भारतीय खिलाड़ी

मौजूदा समय में भारतीय टीम (Team India) के कई बड़े खिलाड़ी चोट से जूझ रहे है,इनमे सबसे बड़ा नाम मोहम्मद शमी का है। जो विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर है। फिलहाल वह टखने की चोट से उबर रहे है और आईपीएल 2024 में भी अपनी टीम गुजरात टाइटन्स का हिस्सा नहीं है।
इन खिलाड़ियों में आईपीएल 2024 (IPL 2024) में पंजाब किंग्स की अगुवाई कर रहे शिखर धवन,राजस्थान की ओर से खेल रहे दिग्गज आर आश्विन और भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी,प्रसिद्ध कृष्णा और संदीप शर्मा जैसे अच्छे खिलाड़ियों के साथ-साथ सनसनी बने युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव भी चोट से परेशान है। जिसको देखते हुए यह कहा जा रहा है की टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम के दल में रेग्युलर टीम का हिस्सा रहने वाले खिलाड़ियों को ही शामिल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : ‘हम अब नहीं रु….’ गुजरात टाइटंस को रौंदने के बाद ऋषभ पंत ने भरी हुंकार, चैंपियन बनने की खाई कसम