These-2-Players-Left-India-In-Middle-Of-Ipl-2025-Now-They-Will-Play-Cricket-Abroad-For-Crores

IPL 2025: 22 मार्च से शुरू हुए आईपीएल 2025 (IPL 2025) में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी अपना कमाल दिखाते नजर आ रहे हैं, लेकिन इसी बीच देखा जाए तो टीम इंडिया से काफी लंबे समय से बाहर चल रहे दो युवा और धुरंधर खिलाड़ियों ने अब भारत छोड़ने का फैसला लिया है जो अब विदेश में करोड़ों रुपए में क्रिकेट खेलने के लिए तैयार है.

बीसीसीआई द्वारा लगातार हो रही अनदेखी के कारण इन खिलाड़ियों को यह निर्णय लेना पड़ा. अब यह खिलाड़ी विदेशी सरजमीं पर अपने प्रदर्शन से दोबारा टीम इंडिया में जगह बनाने की कोशिश करना चाहेंगे.

IPL 2025: केएस भरत

Ipl 2025

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत कई मौके पर टीम इंडिया से अंदर बाहर होते रहते हैं. इस बार से आईपीएल 2025 (IPL 2025) की निलामी में भी किसी भी टीम ने इन्हे खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई और बीसीसीआई इस खिलाडी के साथ जिस तरह का व्यवहार कर रही है अब इस खिलाड़ी ने अपने करियर की नई दिशा तय करते हुए सरे चैंपियनशिप में दुलविच क्रिकेट क्लब के लिए खेलने का फैसला लिया है, जो इंग्लैंड की प्रतिष्ठित चैंपियनशिप मानी जाती है.

इस खिलाड़ी को टीम इंडिया से बाहर हुए लगभग 1 साल हो गए हैं जिन्होंने फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज खेला था. जब से ऋषभ पंत टीम इंडिया में खेलने के लिए फिट हुए हैं, इन्हें मौके मिलने पूरी तरह से बंद हो चुके हैं.

युजवेंद्र चहल

Ipl 2025

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी काफी लंबे समय से टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट से बाहर चल रहे हैं जिन्हें बड़े-बड़े टूर्नामेंट से बाहर रखा जा रहा है. यही वजह है कि इंग्लैंड में खेले जाने वाले काउंटी चैंपियनशिप में अब चहल खेलते नजर आएंगे जो नॉर्थम्टनशायर के लिए कमाल करेंगे.

जून 2025 से सीजन के अंत तक उन्होंने इसके लिए डील की है. आपको बता दे कि इस खिलाड़ी ने 2023 में इस क्लब से जुड़ने का काम किया था तब उन्होंने इस टीम को चार मैचो में 19 चैंपियनशिप विकेट लेकर डिवीजन 2 में चौथे स्थान पर पहुंचाया और एक बार फिर से उनकी टीम यही उम्मीद कर रही है.

Read Also: पढ़ाई और घूमने के लिए मॉडल ने उठाया बड़ा कदम, 19 करोड़ में नीलाम की अपनी वर्जिनिटी