ये 2 खिलाड़ी लेंगे एशिया कप में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की जगह, एक ने बनाए हैं सिर्फ 20 की औसत से रन
ये 2 खिलाड़ी लेंगे एशिया कप में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की जगह, एक ने बनाए हैं सिर्फ 20 की औसत से रन

Team India: भारतीय टीम  ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी वनडे सीरीज को समाप्त किया है। इस सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया और भारतीय युवा क्रिकेटरों ने इस सीरीज में बहुत प्रभावित किया। वहीं अब इसके बाद टीम इंडिया (Team India) ओडीआई फॉर्मेट में लगातार दो टूर्नामेंट खेलने वाली है। जिनमें से एक तो विश्व कप 2023 होने वाला है, तो वहीं उससे पहले एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम (Team India) श्रीलंका के लिए रवाना होने वाली है। उस टीम में किन खिलाड़ियों का चयन होगा अथवा किनका नहीं होगा। इसको लेकर अभी भी सवाल बरकरार है, हालांकि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर किया जाएगा।

टीम से बाहर रहेंगे श्रेयस अय्यर और केएल राहुल

Kl Rahul Shreyas Iyer
Kl Rahul Shreyas Iyer

आपको बताते चलें कि चोटिल होने के कारण केएल राहुल और श्रेयस अय्यर दोनों इस समय एनसीए बेंगलुरु में अपना रिहैब पीरियड पूरा कर रहे हैं। इस दौरान दोनों की फिटनेस में प्रोग्रेस की देखने को मिली, लेकिन इतनी प्रोग्रेस भी नहीं देखने को मिली है कि इन्हें भारतीय टीम (Team India) में अभी मौका दिया जाए। इन्हें टीम इंडिया में आने के लिए कुछ समय ओर लगने वाला है। वहीं टीम में रहते हुए भी इन्होंने कुछ खास प्रभावशाली प्रदर्शन तो नहीं किया है।

अब खबर यह है कि इनकी फिटनेस के अलावा क्रिकेट फॉर्म का भी टेस्ट होगा। जिसमें यदि दोनों खिलाड़ी पास हो जाते हैं, तो उसके बाद ही इन दोनों को भारतीय टीम (Team India) में जगह मिलने वाली है। अन्यथा मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर भारत की क्रिकेट टीम के साथ कोई भी कंप्रोमाइज नहीं करना चाहते हैं और वह इस समय फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को ही एशिया कप 2023 के लिए मौका देंगे।

इन दोनों खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Ishan Kishan Suryakumar Yadav
Ishan Kishan Suryakumar Yadav

गौरतलब है कि मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर मुंबई से ही बिलॉन्ग करते हैं और यह भी हो सकता है कि मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की जगह पर एशिया कप के लिए भारतीय टीम (Team India) का हिस्सा बना सकते हैं। दोनों में से ईशान किशन ने इस बार वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में बहुत ज्यादा प्रभावित गेम खेला। तो वहीं सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर से निराशाजनक खेल का प्रदर्शन करते हुए फैंस की उम्मीदों को खारिज कर दिया। ऐसे में एशिया कप में यह दोनों बल्लेबाज क्या नया करतब करते हैं यह देखना दिलचस्प होने वाला है।

 

इसे भी पढ़ें:-

ICC Test Rankings: रविचंद्रन अश्विन की बादशाहत कायम, तो बाबर आज़म ने दिया रोहित शर्मा को बड़ा झटका, विराट कोहली को भी हुआ नुकसान

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित-कोहली बाहर, तिलक यशस्वी को मौका