These 2 Players Will Announce Their Retirement After Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर उल्टी गितनी शुरू हो गई है। ‘मिनी वर्ल्ड कप’ के नाम से मशहूर यह टूर्नामनेट इस बार पाकिस्तानी की मेजबानी में खेला जाएगा। हालांकि भारतीय टीम अपने सारे मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर सकती हैं। इन सब के बीच खबरें आ रही है कि इस टूर्नामेंट के तुरंत बाद भारत के दो खिलाड़ी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास लेंगे दो खिलाड़ी

1. युजवेंद्र चहल

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चहल को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। कुलदीप यादव के पूरी तरह से फिट नहीं होने की वजह से युजवेंद्र चहल को अनुभवी स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है। 34 वर्षीय चहल अगर चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा बनते हैं तो वह इस टूर्नामेंट के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज में इस खिलाड़ी की 400 दिन बाद होगी वापसी, टीम इंडिया के लिए बनेगा संकट मोचन

2.रवींद्र जडेजा

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

खबरों की माने तो स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते है। 36 साल के रवींद्र जडेजा टी20आई से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। जबकि कयास लगाए जा रहे हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद जडेजा वनडे से भी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। बता दें कि जडेजा भारत के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर की लिस्ट में शामिल हैं। अब तक उनका प्रदर्शन भारत के लिए काफी शानदार रहा है।

गंभीर- रोहित की वजह से लेंगे संन्यास!

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

भारतीय स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। टीम में हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है। ऐसे में चहल और जड्डू को आगे मौका मिलना थोड़ा मुश्किल है। जिसके चलते माना जा रहा है कि ये दोनों ही खिलाड़ी इस मेगा इवेंट (Champions Trophy 2025) के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। आपको बता दें, चहल भारत के लिए 72 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 121 विकेट हासिल किए हैं।

यह भी पढ़ें: असम के दिग्गज क्रिकेटर को मिला सुनहरा मौका, BCCI में लेगा जय शाह की जगह, इस दिन होगा ऐलान