These 2 Players Will Be The Face Of Team India In The Year 2025

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम मौजूदा समय के बेहतरीन बल्लेबाजो में शुमार है। रोहित अपने अटैक और लंबे छक्कों के लिए जाने जाते हैं तो विराट रन मशीन हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने टी 20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। अब ऐसे में माना जा रहा है आने वाले समय में टीम इंडिया (Team India) में ऐसे दो खिलाड़ी जुड़ने वाले है जिसके बाद फैंस हिटमैन और किंग कोहली का नाम भूल जाएंगे।

Team India का चेहरा होंगे ये 2 खिलाड़ी

Team India
Team India

दरअसल, टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी पीयूष चावला शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में शामिल हुए थे। जिसमें उन्होंने कहा था कि युवा खिलाड़ी शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ आने वाले समय में किंग कोहली और रोहित शर्मा की जगह ले सकते है। आपको बता दें, चावला का मानना है कि एक बार कोहली और रोहित सारे फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लेंगे तो गिल और गायकवाड़ उनकी जगह लेने वाले स्पेशल प्लेयर होंगे।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान तय, रोहित शर्मा के बाद बुमराह नहीं, यह युवा खिलाड़ी संभालेगा जिम्मेदारी

इस खिलाड़ी के लिए नहीं होगा आसान

Team India
Team India

बातचीत के दौरान पीयूष चावला ने यह भी माना कि ऋतुराज गायकवाड़ के लिए आने वाला समय आसान नहीं है। क्योंकि वह टीम (Team India) में स्थिर नहीं है और अंदर बाहर हो रहे हैं। मगर उन्होंने यह बात भी कही कि संघर्ष के दिनों में यह सब चलता रहता है। गायकवाड़ को टीम में जब भी मौका मिला है तब उन्होंने खुद को साबित किया है। वह काफी खास खिलाड़ी हैं।

इस खिलाड़ी की सराहना

Team India
Team India

पीयूष चावला ने युवा बल्लेबाज (Team India) शुभमन गिल की भी सराहना की है। उनका कहना है, ”गिल की तकनीक बेहद अच्छी है। जब एक बल्लेबाज अपने करियर के दौरान रनों के लिए जद्दोजहद करता है। उस दौरान तकनीक अच्छी होने की वजह से वह बुरे हालात से जल्दी बाहर आ जाते हैं। ये बल्लेबाज ज्यादा देर तक बुरे दौर में नहीं रहते हैं। यही वजह है कि मैं ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल का नाम लिया है.”

यह भी पढ़ें: ब्रिस्बेन टेस्ट में आखिरी बार खेल रहा है यह खिलाड़ी, इसके बाद 7 जन्म तक टीम इंडिया में नहीं मिलेगा मौका