These-2-Players-Will-Be-The-Reason-For-Team-Indias-Defeat-In-The-Semi-Finals

Team India: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में शानदार प्रदर्शन दिखा रही टीम इंडिया (Team India) को अब ख़िताब जीतने के प्रबल दावेदार माना जा रहा है। रोहित एंड कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

अंक तालिका में टीम इंडिया (Team India) सर्वाधिक 12 अंकों के साथ सबसे ऊपर विराजमान है और उनका सेमीफाइनल में पहुंचना तय माना जा रहा है। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और टीम मैनेजमेंट फ्लॉप हो रहे कुछ खिलाड़ियों को लगातार मौका देना बंद नहीं करती है, तो भारतीय टीम सेमीफाइनल से ही बाहर सकती है।

लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं ये दो खिलाड़ी

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) का ग्रुप स्टेज में प्रदर्शन भले ही काफी शानदार रहा है, लेकिन कुछ खिलाड़ी हैं, जो इस दौरान पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। ये खिलाड़ी हैं श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)। इन दोनों ने लगातार मौके मिलने के बावजूद अभी तक प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं दिखाया है।

मोहम्मद सिराज वर्ल्ड कप में सभी 6 मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे, लेकिन इस दौरान उन्होंने कुल 6 विकेट लिए हैं। अफगानिस्तान जैसी तुलनात्मक रूप से कमजोर टीम के खिलाफ उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली। वहीं, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 2 मैचों में ही मोहम्मद शमी 9 विकेट झटक चुके हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO : श्रेयस अय्यर को लगी शॉर्ट बॉल की बीमारी, दोहराई अपनी पुरानी गलती, तो कैफ ने भी पीटा माथा

श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन भी रहा है निराशाजनक

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

28 साल के श्रेयस अय्यर भी वर्ल्ड कप 2023 में मिल रहे लगातार मौकों का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं। उन्होंने अब तक 6 मुकाबलों में सिर्फ 134 रन बनाए हैं। इसमें केवल एक अर्धशतकीय पारी शामिल है। अगर अय्यर का ऐसा ही प्रदर्शन जारी रहा तो भारत का सेमीफाइनल से आगे बढ़ना भी मुश्किल हो जाएगा।

हालांकि, भारतीय स्क्वाड में मोहम्मद सिराज और श्रेयस अय्यर के विकल्प मौजूद हैं। मगर अब तक खेले गए मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में कम से कम बदलाव करने की कोशिश की है और शायद वे अपनी इस कोशिश को आगे भी जारी रखना चाहेंगे, जो भारत को महंगी पड़ सकती है।

यह भी पढ़ें:  VIDEO: LBW होने से बाल-बाल बचे रोहित शर्मा, तो पत्नी रितिका-भाभी रिवाबा खुशी से झूमी, उछल-कूद कर मनाया जश्न

"