These 2 Players Will Not Get A Chance In The Remaining 3 Matches Of Ind Vs Aus

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही हैं। जिसमें पर्थ टेस्ट में जीत की ख़ुशी एडिलेड (IND vs AUS)  में आते ही मायूसी में बदल गई। भारतीय टीम को मेजबानों ने बुरी तरह पटखनी देते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल से बाहर करने की तरफ धकेल दिया। इन सब के बीच अब खबर आ रही है कि इस पूरी सीरीज में टीम इंडिया के दो खिलाड़ी इस पूरी सीरीज में ही बेंच पर बैठा रह जाएगा। आइए जानते है कौन है ये 2 खिलाड़ी।

इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा मौका

1.अभिमन्यु ईश्वर

Ind Vs Aus
Ind Vs Aus

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को सेलेक्शन कमेटी ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (IND vs AUS)  के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया था लेकिन पहले मैच में जब टीम के कप्तान रोहित शर्मा टीम के साथ मौजूद नहीं थे। उस दौरान भी टीम मैनेजमेंट ने अभिमन्यु ईश्वरन को प्लेइंग 11 में मौका देने के बजाए केएल राहुल को मौका दिया। जिसके बाद यह तय हो गया है कि अभिमन्यु ईश्वरन को टीम मैनेजमेंट इस दौरे पर प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नहीं देगी।

2.सरफराज खान

Ind Vs Aus
Ind Vs Aus

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सरफ़राज़ खान जिन्होंने भारत के घरेलू टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मुकाबले में 150 रनों की शानदार पारी खेली थी लेकिन इसके बावजूद भी सरफ़राज़  को अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला है। वहीं जिस तरह टीम इंडिया के बल्लेबाजो का हाल हो रहा है। उसे  देखकर भी यह लगभग तय माना जा रहा है कि सरफ़राज़ खान को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी  (IND vs AUS) के दौरान टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

एडिलेड में मिली शर्मनाक हार

Ind Vs Aus
Ind Vs Aus

टीम इंडिया को एडिलेड (IND vs AUS) में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।  ऑस्ट्रेलिया ने डे-नाइट टेस्ट मैच में तीसरे ही दिन 10 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया था। इसी के साथ पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मेजबान टीम ने 1-1 से बराबरी कर ली है। अब दोनों टीमों को तीसरा मैच ब्रिस्बेन में खेलना है। इसके लिए दोनों टीमों को रवाना हो जाना चाहिए था, लेकिन टीम इंडिया अभी तक एडिलेड में ही है।

तीसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11

Ind Vs Aus
Ind Vs Aus

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी या हर्षित राणा या आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...